लखनऊ: जानें, ‘राज्य गुड़ महोत्सव’ में किसानों के लिए क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज (शनिवार) से दो दिवसीय 'राज्य गुड़ महोत्सव' का शुभारंभ किया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज (शनिवार) से दो दिवसीय ‘राज्य गुड़ महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल और आईएएस अवनीश अवस्थी मौजूद हैं।

इस महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि ‘राज्य गुड़ महोत्सव’ में सबका अभिनन्दन करता हूं। राज्य गुड़ महोत्सव नई ऊचाइयों को छूता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: रेत खनन विवाद को लेकर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी में शोक की लहर

उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का उत्थान हो और उत्तर प्रदेश के गुणकारी गुड़ की मिठास को देश-दुनिया में नई पहचान मिले, इसी उद्देश्य के साथ ‘राज्य गुड़ महोत्सव’ का शुभारंभ किया गया है।

इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना काल में भी सरकार की ओर से हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें- ममता को एक और झटका!, ‘दीदी’ का साथ छोड़ BJP में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी, बोले- मैं TMC से पूरी तरह तंग हो चुका हूं

इस महोत्सव में प्रदेश के गुड़ निर्माताओं को बुलाया गया है, जो इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गुड़ का प्रदर्शन करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश से 70 गुड़ निर्माताओं का चयन किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 18 गुड़ निर्माता प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें बिजनौर जिले के सात गुड़ निर्माताओं का चयन हुआ है।

Related Articles

Back to top button