मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात सभी ज़िलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

The UP Khabar 

CM Yogi Adityanath लखनऊ :- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए यूपी की योगी सरकार एक्शन मोड में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी ज़िलों के जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई दुकानदार कालाबाजारी करे तो उसके खिलाफ भी तत्काल कारवाई करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज 23 मार्च को सेकंड फेश में और जिलों में लॉक डाउन किया जा सकता है. आज से सभी जिलों में से सफाई चालू होगी। सीएम ने अपनी बैठक में कहा कि श्रमिकों की यूनियन से सम्पर्क कर लिस्ट और उनके बैंक एकाउंट नंबर अपडेट करें जिससे उनके बैंक खाते में पैसा सीधे जाये।

सीएम ने ये भी सुनिश्चित किया कि फेस्टिवल सीजन आ रहा, जिला प्रशासन धर्म गुरुओं से मदद ले. कोई दुकानदार कालाबाजारी करे तो उसके खिलाफ भी तत्काल कारवाई करे जिलाधिकारी-मंदिरों में भीड़ ना हो इसको भी सुनिश्चित करें। राशन की दुकानों में जहां से राशन वितरण होना है वहाँ सेनेटाइजर जरूर रखें। दुकान में 10 से ज्यादा लोग न इकट्ठा हों. टेलीफोन सर्विस बाधित न हों, सभी मीडिया कार्यालय खुले रहेंगे। लॉकडाउन जिलों में कोषागार भी खुले रहेंगे।

Related Articles

Back to top button