लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के अफसरों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर दिए ये निर्देश

लखनऊ : सीएम योगी ने जिले के अफसरों के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग. सभी डीएम, कप्तान, सीएमओ को दिए दिशा निर्देश. उत्तर प्रदेश की सभी सीमाएं यथावत सील रहेंगी.

लाॅक डाउन को सख्ती से लागू करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए. राज्य सरकार की कोरोना से निपटने की कार्य योजना पर कार्य करें. सभी डीएम जिलों में दूसरे राज्यों के श्रमिकों की सूची ACS गृह को उपलब्ध कराएं.

कोरोनो से निपटने के लिए मेडिकल टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करें. डीएम, कप्तान, सीएमओ मेडिकल टीम की सुरक्षा, खानपान की व्यवस्था दुरुस्त रखें. कहीं भी कोई कार्यक्रम,आयोजन न हो, मास गैदरिंग न हो.

सभी जिलों में पीडीएस के माध्यम से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश. सभी डीएम और कप्तान जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खुद पर्यवेक्षण करते रहे. कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई है,सफलता के लिए हमें सारे प्रयास करने होंगे.

सीएम योगी ने आज नोडल अफसरों के साथ बैठक की सीएम ने 15 जिलो में आज 3 जिलो में और अधिकारी भेज गया है

अब यूपी के 18 जिलो में 3-3 नोडल अधिकारी तैनात किए गए है

मुख्यमंत्री ने उन सभी नोडल अफसर की आज बैठक की जिन्हें आज ही जनपदों में भेजा है 15 जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को तैनात करने का निर्देश दिया था आज तीन और जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है दिल जनपदों में अधिकारी लगाए गए हैं आगरा में आलोक कुमार प्रथम अजय आनंद एडीजे डॉ मधु सक्सेना निदेशक स्वास्थ्य फिरोजाबाद में ए सतीश गणेश आईजी डॉ एसके मजूमदार लखनऊ के लिए श्री दीपक कुमार प्रमुख सचिव आवास पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे एवं डॉ सुजीत कुमार पांडे राज्य मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी रायबरेली के लिए कमिश्नर मुकेश मेश्राम आएगी लखनऊ के भगत डॉ डीके सिंह मेरठ के लिए टी वेंकटेश प्रशांत वर्मा वहां के एडीजेपी गाजियाबाद में सुधीर गर्ग डॉ एके पालीवाल गौतम बुध नगर में नरेंद्र भूषण सीईओ ग्रेटर नोएडा आलोक कुमार सीपी स्वयं डॉ अवधेश यादव बुलंदशहर में श्रीमती अनीता मेश्राम आईजी दीपक रतन कानपुर के लिए नितिन रमेश गोकर्ण जय नारायण आईजी समेत सभी अधिकारियों की सूची जारी की गई है.

जिलो में भेजे गए अधिकारी कोरोना मरीजो की समीक्षा करेंगे और खाद्य और अस्पतालों के देंखेंगे। सोशल डिस्टेन्थ का बल दिया जाए सील इलाकों में अनावश्यक किसी को जाने की अनुमति न दीजाए। सीएम ने बताया की जिलो में मेडिकल इंफेन्सन न हो.

मेडिकल स्टाफ में संक्रमण से बचाने और ट्रेनिग कराई जाए

शामली के लिए संजय कुमार आईजी पीटीएस मेरठ लक्ष्मी कुमार बस्ती के लिए सुरेश चंद्र विजय भूषण आईजी पुलिस भर्ती बोर्ड औरैया के लिए सुधीर एम बोबड़े कानपुर कमिश्नर ऐसे तमाम अधिकारी नियुक्त किए गए हैं इन सभी को पहले ही तमाम सारे लोग जो सीएम हेल्पलाइन से आ रहे हैं उनकी समीक्षा करना जमात से जो लोग आए हैं उनको करंट टाइम में रखा गया उनकी समीक्षा करना मेडिकल इंफेक्शन ना हो इसकी ट्रेनिंग की निगरानी करना टेलीमेडिसिन की समीक्षा करना ट्रेनिंग कार्यक्रम प्राइवेट हॉस्पिटल में भी शुरू करना इमरजेंसी सर्विस की भी समीक्षा करना कोविड-19 हॉस्पिटल की भी समीक्षा करना कम्युनिटी किचन की व्यवस्था करना खाद्यान्न की कमी ना हो सभी अगले एक हफ्ते तक यह कैंप करेंगे

हॉटस्पॉट मॉडल जो है उत्तर प्रदेश का उसे और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं जो लॉग डॉन टेक्नोलॉजी है जो मॉडल है की विश्व में सराहना हो रही है उसकी और समीक्षा कर मजबूती से इस पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं सोशल डिस्टेंसिंग विशेष रूप से निर्देश दिया गया है हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केवल मेडिकल सैनिटाइजेशन और होम डिलीवरी टीम के अलावा कोई ना जाए मीडिया के लोग भी वहां न जाए

मुख्यमंत्री ने अन्य प्रदेशों में जो 14 दिन क्वॉरेंटाइन पूरा कर चुके श्रमिकों को कामगारों को मजदूरों को कैसे वापस लाएं उनका भी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है कैसे इन सभी लोगों को उत्तर प्रदेश लाया जाएगा कैसे क्वॉरेंटाइन किया जाएगा उनको जनपदों में कैसे भेजा जाएगा इन सब पर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए

अस्पतालों में मेडिकल संक्रमण ना हो इसके लिए सुरक्षा प्रबंधों को कड़ाई से लागू करें इस पर विशेष ध्यान दें सभी सुविधाएं उन्हें तत्काल मुहैया कराई जाए केवल कोरोनावायरस एंटीक कोविड-19 अस्पताल में जाएं अन्य मरीज साधारण अस्पतालों में भी जाए इसकी पढ़ाई से पालन कराया जाए

प्रदेश में जो 20 से अधिक पॉजिटिव जनपद है उनकी समीक्षा नियमित करनी होगी ऐसे सभी अधिकारियों को जवानों दफ्तर है गृह विभाग व मुख्यमंत्री कार्यालय समेत सभी कार्यालयों में नियमित रिपोर्ट भेजनी होगी

प्रत्येक दशा में L1 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की व्यवस्था हर हाल में कर ली जाए और L2 अस्पतालों में वेंटिलेटर की व्यवस्था हो l3 में तो वेंटीलेटर रहते ही हैं

कार्य कर रही है और अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि टीम बनाकर ही सभी जिम्मेदारी जिले स्तर पर दे दी जाए ताकि वह टीम भाव जिले स्तर पर भी दिखाई दे

मुख्यमंत्री ने कल बल दिया था कौन से डॉक्टर किन मरीजों से संपर्क कर अपनी सुविधा चिकित्सा कर सकते हैं उसका प्रचार प्रसार कर दिया गया है

देश में कुल 45861 फल सब्जी की व्यवस्था वितरण की गई है दुग्ध वितरण लिए 22487 मोबाइल वैन तैयार की गई तीन करोड़ 70 लाख 49 हजार राशन कार्ड पर राशन वितरण किया जा चुका है

12 61350 फूड पैकेट बांटे गए हैं

पिछले कुछ समय से 100 से ज्यादा नंबर बढ़ रहे थे पिछले कुछ दो-तीन दिनों से इनमें कमी आई है अगर हम कल शाम के फिगर से अभी की तुलना करें तो 94 केसेस बड़े हैं यह कुल 13 जनपदों के हैं अब 46 जनपदों में एक्टिव केसेस हैं 5 जनपदों जो सबसे प्रभावित हॉटस्पॉट वाले इलाके हैं उन्हीं से 80 केस हैं

केजीएमयू, पीजीआई,लाला लाजपत राय मेरठ और सैफई मेडिकल कॉलेज मै पुल टेस्टिंग का कार्य चल रहा है.

Related Articles

Back to top button