लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी निराश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी निराश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी निराश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए. जिस निराश्रित व्यक्ति के पास राशन न हों उसे खाद्यान्न के लिए 1 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए.
गम्भीर रूप से बीमार निराश्रित व्यक्ति के पास, यदि आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड नहीं है, तो उसे तात्कालिक मदद के तौर पर 02 हजार दिए जाएं.
किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार के अन्तिम संस्कार के लिए 5 हजार की आर्थिक मदद दी जाए. प्रदेश के बाॅर्डर क्षेत्र में कामगारों/श्रमिकों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित होती रहे.
प्रदेश से विभिन्न राज्यों को जाने वाले कामगारों/श्रमिकों के लिए भी भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. निगरानी समितियांे के सक्रिय रहने से संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही. लाॅकडाउन को सफल बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाए.
सभी कोविड अस्पतालों के सुचारु संचालन के लिए जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमित निरीक्षण करें.
भूसा बैंक के स्थापना कार्य को और तेजी से संचालित करने के निर्देश
आकाशीय बिजली की घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाए. टिड्डी दल के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक रसायनों का नियमित छिड़काव किया जाए.
बरसात के मौसम से पूर्व तालाबों से मिट्टी की खुदाई के कार्य में मनरेगा श्रमिकों का उपयोग किया जाए. वृक्षारोपण अभियान में रोपित होने वाले पौधों के लिए गड्ढे खोदने का कार्य अभी से मनरेगा श्रमिकों से कराया जाए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :