लखनऊ : उपचुनाव को लेकर योगी की बैठक, कार्यकर्ताओं संग तालमेल मजबूत करने का निर्देश
उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
बैठक में उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। बैठक में सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल ठीक करने, प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहे।
लखनऊ : मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के लिए आईसीयू बेड बढ़ाए जाने के निर्देश दिए
आपको बता दें कि यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धान की खरीद 1 अक्टूबर, 2020 से होनी है। इसके दृष्टिगत सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। धान क्रय केन्द्र सुचारु रूप से संचालित किए जाएं। यह देखा जाए कि किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने धान क्रय के सम्बन्ध में राइस मिलर्स के साथ बैठक किए जाने के निर्देश कृषि उत्पादन आयुक्त को दिए।
मुख्यमंत्री ने एकीकृत कोविड-19 पोर्टल एप्लीकेशन लॉन्च किया
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने एकीकृत कोविड-19 पोर्टल एप्लीकेशन लॉन्च किया। उन्होंने इस एप के शुभारम्भ पर कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के दौरान प्रदेशवासियों को इस सुविधा से लाभ मिलेगा।
पीलीभीत पुलिस का अमानवीय चेहरा, टूटे हुए हाथ के साथ थाने पहुंचे फरियादी का ही काटा चालान
इससे कोविड-19 के परिणामों की जानकारी सर्वसुलभ कराने की सुविधा होगी। यह जनसाधारण के लिए अत्यन्त उपयोगी होगा तथा लोगों की जांच के उपरान्त परिणाम शीघ्र मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से ऐसी व्यवस्था विकसित की गई है कि टेस्ट करवाने वाला व्यक्ति अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करके अपने कोविड-19 टेस्ट के परिणाम को स्वयं देख सकेगा तथा इसे डाउनलोड भी कर सकेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :