सीएम योगी आदित्यनाथ ने औवेसी के ऊपर कसा तंज, कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Adityanath) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। सीएम योगी (Adityanath) ने कहा, ‘मैं आपको चेतावनी देता हूं, सरकार जानती है कि सीएए विरोधी भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे चाचा-चाची से सख्ती से कैसे निपटना है। उन्होंने कहा कि ओवैसी एसपी का एजेंट बताकर भावनाओं को भड़का रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे से तनाव में हैं कांग्रेस के कई नेता… पढ़ें पूरी खबर

आज सरकार माफिया को बुलडोजर बना रही है। पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे, लेकिन हमारी सरकार में कोई दंगा नहीं होता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Adityanath) के भाषण के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी जवाब दिया।

औवेसी ने ट्वीट कर किया पलटवार

उन्होंने ट्वीट किया कि बाबा दस्तक देंगे, मैं सिर्फ उनका एजेंट हूं, जिन्होंने देश को आजादी दी और भारतीयों की नागरिकता को धर्म से परे रखा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था, तब वे कह रहे थे कि अगर आप सीएए और एनआरसी जैसे असंवैधानिक कानूनों को लागू करते हैं तो हम हर संवैधानिक तरीके से इसका कड़ा विरोध करेंगे।

Related Articles

Back to top button