उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा की।

पूजा अर्चना करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि, ”प्रभु श्री राम एवं माता सीता की चरणरज से पावन हुई धर्मनगरी श्री अयोध्या जी की प्रांजल धरा को मेरा सादर प्रणाम. भव्य पूजन कार्यक्रम व दीपोत्सव में सहभागी बनने के परम सौभाग्य की प्राप्ति से मन आह्लादित है.”

गुजरात: डैम के पास हाथ-पैर धो रही थी लड़की, तभी मगरमछ निकला और…

रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा-अचर्ना करने के बाद सीएम योगी ने रामलीला के पात्रों से मुलाकात की।

बता दें कि,सीएम योगी अयोध्या में एक दर्जन से अधिक विकास परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री नयी परियोजनाओं की घोषणा करने के साथ ही वर्तमान विकास परियोजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अयोध्या में काफी कुछ होगा. ’अयोध्या और उसके लोगों के लिए मुख्यमंत्री कुछ परियोजनाएं समर्पित कर सकते हैं उनमें आधुनिक सीवेज शोधन संयंत्र है ताकि नदी का प्रवाह एवं स्वच्छता बना रहे.

Related Articles

Back to top button