लखनऊ : जनता की आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश कर रहे CM- समाजवादी पार्टी
लखनऊ : इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गयी है। राजधानी लखनऊ समेत देश के कई हिस्सों में डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है। खेती किसानी में उपयोग होने वाला डीजल अस्सी रुपये के पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही कीमतों के चलते यूपी में भी त्राहि माम् मचा हुआ है. इसी के चलते आज लखनऊ स्थित विधानसभा के सामने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने व उन्हें गिरफ्तार करने पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधते हुए कहा कि ” जनता की आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश कर रहे CM! सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ाए डीजल-पेट्रोल के दामों से बेहाल जनता की आवाज उठाने के लिए विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर बर्बर लाठीचार्ज कायरतापूर्ण कृत। सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा संघर्ष!”
जनता की आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश कर रहे CM!
सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ाए डीजल-पेट्रोल के दामों से बेहाल जनता की आवाज उठाने के लिए विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर बर्बर लाठीचार्ज कायरतापूर्ण कृत। सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा संघर्ष! pic.twitter.com/CmBQrBlLOW— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 26, 2020
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :