हरियाणा में दिखा भारत-बंद का असर, किसानों ने उखाड़ा हेलीपैड; मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत-बंद का ऐलान का असर एक दिन पहले ही हरियाणा में देखने को मिला।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत-बंद (Bharat Bandh) का ऐलान का असर एक दिन पहले ही हरियाणा में देखने को मिला। भारत-बंद के चलते 8 दिसंबर को होने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है, जो कि करनाल जिले के गांव पाढ़ा में आयोजित होना था।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम रद्द
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। कार्यक्रम के लिए टेंट व कुर्सियां भी पहुंच गई थीं। लेकिन गांव के किसानों ने भारत-बंद के चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल में टेंट उखाड़ दिए।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : धरना-प्रदर्शन कर किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद करेगी कांग्रेस
किसानों ने हेलीपैड उखाड़ा
इतना ही नहीं, किसानों ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने वाला हेलीपैड भी उखाड़ दिया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। किसानों के विरोध के कारण इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :