नंदीग्राम दुर्घटना के बाद पहली बार प्रचार करने सड़क पर उतरी ममता, व्हीलचेयर पर किया रोड शो
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने आज (रविवार) से व्हीलचेयर पर अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। ममता नंदीग्राम दुर्घटना के बाद पहली बार चुनाव प्रचार के लिए सड़क पर उतरी हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने आज (रविवार) से व्हीलचेयर पर अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। ममता नंदीग्राम दुर्घटना के बाद पहली बार चुनाव प्रचार के लिए सड़क पर उतरी। ममता (Mamata Banerjee) व्हीलचेयर पर कोलकाता के गांधी मूर्ति पहुंची और यहां से हाजरा तक अपना रोड शो किया । ममता व्हीसचेयर पर चली। साथ ही उनके पीछे भारी संख्या में समर्थक दल रहे। रास्ते में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है।
ममता ने रोड शो से पहले ट्वीट कर कहा कि “हम निर्भीक होकर लड़ते रहेंगे। मैं अभी भी बहुत दर्द में हूं, लेकिन मुझे अपने लोगों का दर्द और भी अधिक महसूस होता है। अपनी जमीन की रक्षा करने के लिए इस लड़ाई में हमें बहुत नुकसान हुआ है। अभी हम और पीड़ित होंगे, लेकिन हम कभी भी झुकेंगे नहीं।”
We will continue to fight boldly!
I'm still in a lot of pain, but I feel the pain of my people even more.
In this fight to protect our revered land, we have suffered a lot and will suffer more but we will NEVER bow down to COWARDICE!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 14, 2021
10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान लगी चोट का इलाज कराने के बाद ममता को शुक्रवार शाम को एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। जिसके बाद आज (रविवार) रोड शो के बाद ममता सोमवार 15 मार्च को पुरुलिया जिले का दौरा कर सकती हैं, जहां टीएमसी की दो जनसभाओं को ममता सबोंधित कर सकती हैं । ममता की एक सभाएक बाघमंडी के झालदा इलाके में और दूसरी बलरामपुर के रथतला मैदान में हो सकती है।
ये भी पढ़ें- कौशांबी- हैवान पिता ने दो माह की मासूम बच्ची के साथ की रूह कंपा देने वाली हरकत
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) हेलीकॉप्टर से इन सभी जिलों की यात्रा करेंगी। हालांकि वह व्हीलचेयर पर बैठे रहेंगी, क्योंकि उनके पैर में लगी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। ममता को बुधवार शाम नंदीग्राम में एक चुनाव प्रचार के दौरान पैर में चोट लग गई थी।
ममता ने कहा शहीदों के सम्मान में नंदीग्राम से चुनाव लड़नें का फैसला किया
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज (रविवार) को नंदीग्राम में 2007 में में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। ममता ने कहा कि शहीदों के सम्मान में इस निर्वाचन क्षेत्र में बंगाल विरोधी ताकतों से लड़ने का फैसला किया है। ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। ममता ने कहा कि किसान पश्चिम बंगाल का गौरव हैं और प्रदेश सरकार उनके विकास के लिए अथक काम कर रही है।
On this day, in 2007, innocent villagers were killed in firing at #Nandigram. Many bodies could not be found. It was a dark chapter in the history of the State. Heartfelt tribute to all those who lost their lives 1/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 14, 2021
As a mark of respect and encouraged by my brothers and sisters of Nandigram, I am contesting #BengalElections2021 as @AITCofficial candidate from this historic place. It is my great honour to be here and work along with members of Shaheed families against anti-Bengal forces 3/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 14, 2021
सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, ‘2007 में आज के ही दिन बेगुनाह ग्रामीणों को नंदीग्राम में गोलीबारी कर मार दिया गया था। कई लोगों के शव मिल भी नहीं सके। यह राज्य के इतिहास का काला अध्याय था। जान गंवाने वालों को दिल से श्रद्धांजलि।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :