सिद्धार्थनगर : मिशन शक्ति के तहत हुई गोष्ठी, हेल्पडेस्क का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

सिद्धार्थनगर के  सदर थाना में बने में मिशन शक्ति हेल्पडेस्क का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री वर्चुअल मीटिंग से पूरे प्रदेश में हेल्पडेस्क शुभारंभ किया।

सिद्धार्थनगर के सदर थाना में बने में मिशन शक्ति हेल्पडेस्क का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री वर्चुअल मीटिंग से पूरे प्रदेश में हेल्पडेस्क शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री वर्चुअल मीटिंग के जरिए जिले में मिशन शक्ति की जानकारी लेंगे ।

ये भी पढ़ें – जालौन : कोरोना महामारी के कारण ऐतिहासिक मेला का संक्षिप्त रूप से मारीछ वध के साथ रावण-जटाऊ युद्ध का हुआ सजीव मंचन

सिद्धार्थनगर मुख्यालय स्थित सदर थाने में मिशन शक्ति पर गोष्ठी की गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद।

आपको बता दें की पुरे प्रदेश में हेल्प डेस्क  रहा है  तहत मिशन शक्ति अभियान के तहत बागपत नगर की कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया।

फीडिंग कराई गई ओर उन्हें स्लिप भी उपलब्ध कराई गई

जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने फीता काटकर किया। जिसके बाद डेस्क पर फरियाद लेकर पहुंचने वाली पीडि़त महिलाओं का पंजीकरण कर पोर्टल पर फीडिंग कराई गई ओर उन्हें स्लिप भी उपलब्ध कराई गई।

जल्द निस्तारण करने को लेकर ठोस कदम उठाया जा रहा है

इस दौरान जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से महिला अपराध पर अंकुश लगाने और पीडि़ताओं की शिकायत का जल्द से जल्द निस्तारण करने को लेकर ठोस कदम उठाया जा रहा है।

शासन की ओर से महिलाओं को समाज में सशक्त बनाने को लेकर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया। इसके तहत शासन की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराने के साथ उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

रिपोर्ट – अंकित 

Related Articles

Back to top button