लखनऊ : सीएम ने दिए सर्वे के आधार पर ठोस कदम उठाने के निर्देश
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रदेश के स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इसके लिए सर्वे और आंकलन के आधार पर ठोस कार्य योजना बनायी जाए।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए (CM gave instructions) है। इसके लिए सर्वे और आंकलन के आधार पर ठोस कार्य योजना बनायी जाए।
उन्होंने कहा योजना के तहत 100 दिन का अभियान चलाकर स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के कार्यों को पूर्ण किया जाए। सभी सम्बन्धित विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय के आधार पर यह कार्य सुनिश्चित करें।
अभियान की पाक्षिक तथा मंत्री स्तर पर मासिक समीक्षा किये जाने के निर्देश
इस अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभाग साप्ताहिक समीक्षा करें। साथ ही मुख्य सचिव द्वारा इस अभियान की पाक्षिक तथा मंत्री स्तर पर मासिक समीक्षा किये जाने के निर्देश दिए।
गाजियाबाद : गोद में चंद महीनों की ‘बिटिया’ और हाथों में ‘दफ्तर की फाइलें’, कुछ इस तरह की है इस IAS साहिबा की रोज की कहानी, निभा रही है माँ और ऑफिसर की जिम्मेदारी ..
उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय के आधार पर यह कार्य सुनिश्चित करें।मुख्यमंत्री मंगलवार को 2 अक्टूबर 2020 से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के 100 दिन के अभियान के क्रम में प्रदेश में इस अभियान के संचालन के संबंध में समीक्षा कर रहे थे।
सहयोग एवं समन्वय से यह अभियान चलाकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाए
उन्होंने कहा कि नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा ग्राम्य विकास तथा पंचायतीराज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, नगर विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण विभाग के सहयोग एवं समन्वय से यह अभियान चलाकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाए। स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सभी प्रमुख संस्थानों जैसे.प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रोंए पंचायत भवनों कल्याण केन्द्रों सामुदायिक शौचालयों में पाइप्ड जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के सम्बन्ध में केन्द्र द्वारा 02 अक्टूबर को लाॅन्च किए गए 100 दिवसीय अभियान के प्रदेश में संचालन की समीक्षा की।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :