राहुल-प्रियंका के संग सीएम चन्नी की बैठक , पंजाब में हो सकता है कैबिनेट विस्तार
पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री चुनने के बाद अब कांग्रेस कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत कर रही है ।
पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री(CM) अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री(CM) बदलने के बाद अब कांग्रेस कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत कर रही है । पंजाब के नए सीएम(CM) चरणजीत सिंह चन्नी ने इसी सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। उनकी बैठक 4 घंटों तक चली थी जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है की इतनी लंबी चर्चा के बाद अब कांग्रेस कैबिनेट विस्तार पर मोहर लग चुकी है ।
राहुल गांधी के आवास पर हुई मीटिंग-
जानकारियों के मुताबिक राहुल गांधी के आवास पर पंजाब कैबिनेट के विस्तार को लेकर देर रात तक बैठक चली। इस मीटिंग में राहुल गांधी के साथ ही साथ और भी लोग मौजूद थे। प्रियंका गांधी वाड्रा , अजय मकान , केसी वेणुगोपाल ये सभी लोग भी इस बैठक का हिस्सा बने। सब ने मिल कर सीएम चन्नी के साथ कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की। करीब 4 घंटों तक चली इस बैठक में कैबिनेट के बदलाव , किसी रखे और किसे निकालें और किसकी जगह पर किसे लाए इन सब मुद्दों को लेकर मंथन हुआ और लगभग सभी मंत्रियों की सूची तयार कर ली गई है । अब देखना बस ये है की पंजाब में कैबिनेट विस्तार होता कब है ।
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके पहले इस साल पंजाब में राजनीतिक बदलाव देखने को मिले हैं. अभी और कयासों के मुताबिक और मिलने बाकी भी हैं । पहले पंजाब में कप्तान अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उनके स्थान पर चरणजीत सिंह चन्नी को नया मुख्यमंत्री चुना गया। चन्नी जो की एक दलित चेहरा हैं उन्हें मुख्यमंत्री बना कर काँग्रेस ने हर किसी को चौका दिया।
बता दें की नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही पंजाब में कांग्रेस सरकार और संगठन में मतभेद देखने को मिल रहा है।
इसी दौरान कप्तान अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए इल्जाम लगाया की उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा था और वे इससे काफी नाराज थे । अपने पद से इस्तीफे के बाद से कप्तान अमरिंदर सिंह लगातार नवजोत सिंह सिद्धू पर निशान साध रहे हैं ।
चन्नी ने पद संभालते समय किये कई वादे-
कप्तान अमरिंदर सिंह के स्थान पर नए सीएम चुने गए चरणजीत सिंह चन्नी की बात करें तो उन्होंने पद संभालते ही कई वादे कर लिए हैं , जिनमें से एक गरीब किसानों के बिजली और पानी के बिल को माफ करने का है और दूसरी ओर उन्होंने काग्रेस के सर्वोत्तम पदाधिकारियों के 18 प्वाइंट्स को पूरा करने की बात कही है। अगले साल होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस में हो रहे ये चौकने वाले बदलाव इस बात का प्रमाण दे रहे हैं की कांग्रेस अपनी रणनीति तयार करने में काफी ज़ोरों शोरों से लगी है। न सिर्फ कांग्रेस बल्कि सभी पार्टियां अपनी अपनी रणनीति बनाने में लगी है । ये दखना दिलचस्प होगा की किसकी रणनीति होती है कामयाब और कौन मारता है बाजी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :