लखनऊ पीजीआई अस्पताल में शुरु होगें बंद पड़े ऑपरेशन थियेटर

लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में करीब डेढ़ माह से ऑपरेशन की प्रतीक्षा करने वाले 100 से ज्यादा गंभीर मरीजों को अब राहत मिलेगी।

लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में करीब डेढ़ माह से ऑपरेशन की प्रतीक्षा करने वाले 100 से ज्यादा गंभीर मरीजों को अब राहत मिलेगी। संस्थान में जनवरी माह से बन्द पड़े 12 ऑपरेशन थियेटर सक्रिय हो गए हैं। दिल, दिमाग, पेट, प्रोस्टेट समेत दूसरे विभागों के गम्भीर मरीजों के ऑपरेशन और गुर्दा प्रत्यारोपण वाले मरीजों के ऑपरेशन प्राथमिकता के आधार पर होंगे। ओपीडी एवं मरीजों को फोन करके ऑपरेशन के लिए बुलाया जा रहा है।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के चलते पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में मरीज बढ़ने पर जनवरी में मरीजों के ऑपरेशन टाल दिये गए थे। वजह यहाँ के राजधनी कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों के इलाज में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई थी। ज्यादा संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोविड पॉजिटिव हो गए थे।

जनवरी माह के पहले हफ्ते में कोरोना के मरीज और स्टाफ के संक्रमित होने पर संस्थान में 50 फिसदी बेड और 34 में से 12 ऑपरेशन थियेटर को बन्द कर दिया गया था। सामान्य दिनों में 60 से ज्यादा ऑपरेशन हो रहे थे। जबकि कोरोना महामारी में यह ऑपरेशन की संख्या घटकर करीब 20 फिसदी कम हो गई थी।

Related Articles

Back to top button