लखनऊ : सिविल अस्पताल को मिलेगा योगी सरकार का ‘तोहफा ‘
राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में 300 बेड और बढ़ेंगे। अब यहां 400 के मुकाबले 700 बेड पर मरीजों का उपचार शुरू होने वाला है। बलरामपुर अस्पताल के बाद अब सिविल अस्पताल प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा।
राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में 300 बेड और बढ़ेंगे। अब यहां 400 के मुकाबले 700 बेड पर मरीजों का उपचार शुरू होने वाला है। बलरामपुर अस्पताल के बाद अब सिविल अस्पताल प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा। विस्तार के लिए सूचना विभाग की बिल्डिंग सिविल अस्पताल के हवाले की जाएगी। प्रबंधन के अनुसार प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल चुकी है।
अगले तीन-चार दिनों में सूचना विभाग की बिल्डिंग अस्पताल को मिल जाएगी। अस्पताल में क्षमता बढ़ाने के बाद सीटी स्कैन एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। एनआईसीयू सुविधा 12 वेंटिलेटर समेत बेड क्षमता बढ़ाने के साथ ही इन सुविधाओं में और भी इजाफा होगा।शासन के निर्देश पर जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा।
776 बेडों के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा चिकित्सालय है
अतिरिक्त जगह के लिए अस्पताल से लगी सूचना विभाग की बिल्डिंग सिविल अस्पताल के हवाले की जाएगी। प्रबंधन के अनुसार प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल चुकी है। अगले तीन-चार दिनों में सूचना विभाग की बिल्डिंग अस्पताल को मिल जाएगी। इसके बाद अस्पताल की दृष्टि से कंपनी का चुनाव कर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कराया जाएगा। मौजूदा समय में बलरामपुर अस्पताल 776 बेडों के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा चिकित्सालय है।
300 अतिरिक्त बेड बढ़ाए जाएंगे
सिविल अस्पताल की बेड क्षमता बढ़ाए जाने से राजधानी के आसपास के जिलों बाराबंकी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, सीतापुर लखीमपुर खीरी इत्यादि जिलों के मरीजों की मुश्किलें भी आसान हो जाएंगी। इन जिलों के ज्यादातर गंभीर मरीज सिविल अस्पताल में इलाज कराने के लिए आते हैं।
300 अतिरिक्त बेड बढ़ेंगे: सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके नंदा ने बताया कि अभी अस्पताल की क्षमता 400 बेड की है। इसमें 300 अतिरिक्त बेड बढ़ाए जाएंगे। जगह की कमी पड़ रही थी। इसलिए सूचना विभाग की बिल्डिंग को मिलाकर सिविल अस्पताल का विस्तार किए जाने की योजना है। इस प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। सूचना विभाग अपना दफ्तर खाली कर रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग के निदेशक से हमारी बात हुई है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :