सुल्तानपुर: मृत पशुओं के लिए शमशान की जगह आवंटित करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे नागरिक

आज टीम जनमंच के सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र। नगर पालिका के सभासद राजदेव शुक्ला की अगुवाई में दिया गया मांग पत्र

आज टीम जनमंच के सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र। नगर पालिका के सभासद राजदेव शुक्ला की अगुवाई में दिया गया मांग पत्र। शहर में सैकड़ों आवारा पशुओं की स्थिति का दिया हवाला। सौरमऊ स्थित हज़ारो की परिवार की आबादी में कूड़ा डंपिंग स्थल पर मृत गोवंशो के शव खुले में फेंके जाने का व गंभीर बीमारी महामारी फैलने का जताया आशंका !

सभासद व समाजसेवी राजदेव शुक्ला ने बताया कि भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष व उनके पति की तालिबानी सोच की वजह से उनसे न्याय मिलना कठिन था और योगी जी के मंशा के विपरीत किये जा रहे कार्य,इसलिए जिला अधिकारी के समक्ष ये मुद्दा उठाया गया है मामला शहर में पशुओं के लिए शमशान / कब्रिस्तान के लिए जमीन आवंटित करने की उठाई मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मंशा का दिया हवाला पशु प्रेम के प्रति उनके जज्बे की सराहना करते हुए दिया यह मांग पत्र इस अवसर पर माँग पत्र देने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप मिश्रा , अमित सिंह एडवोकेट , सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला , अब्दुल्ला वेग , राकेश शर्मा , बालकृष्ण पांडेय आदि रहे मौजूद ।

 

बाईट—राजदेव शुक्ला सभासद व समाजसेवी सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button