UP : चित्रकूट के DIG की पत्नी धोखाधड़ी की हो गई शिकार,फ्लैट देने के नाम पर 25 लाख ठगे

चित्रकूट के DIG डॉ. विपिन मिश्रा की पत्नी विनती मिश्रा फ्लैट खरीदने में धोखाधड़ी का शिकार हो गई। सुल्तानपुर कोतवाली में उनकी तहरीर पर जालसाजों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है

सुल्तानपुर  :  चित्रकूट के DIG डॉ. विपिन मिश्रा की पत्नी विनती मिश्रा फ्लैट खरीदने में धोखाधड़ी का शिकार हो गई। सुल्तानपुर कोतवाली में उनकी तहरीर पर जालसाजों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। और पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है। लेकिन महत्वपूर्ण सवाल यह है कि आठ साल पुराने केस जो लखनऊ से जुड़ा है,और उनके द्वारा केस सुल्तानपुर में दर्ज कराया गया? कही पद का दुरुपयोग करके के तो ऐसा नहीं किया गया है!

तो वही DIG/IPS डॉ विपिन मिश्रा की पत्नी विनती मिश्रा ने सुल्तानपुर कोतवाली नगर में लखनऊ के RVT इंफ्रा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रोहित पाण्डेय, विशाल और तुषार के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि फ्लैट के नाम पर कंपनी के मालिकों ने उनसे 25 लाख रुपए हड़प लिए। आरोप के मुताबिक पैसा लेने के आठ वर्ष बाद भी न फ्लैट मिला और न कब्जा। बल्कि इन्हीं पैसो से आरोपियों ने रिश्तेदारों के नाम सम्पत्ति खरीद ली है। ऐसे में 2014 का मामला अब यहां 2022 मे दर्ज कराया गया है।

सबसे बड़ी और हैरान करने वाली बात यह है कि वादी मुकदमा विनती मिश्रा ने मुकदमे में पुलिस अधीक्षक आवास सुलतानपुर का पता दिखाया है। और कम्पनी मालिकों के खिलाफ भा०द०वि० की धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 406 में केस दर्ज हुआ है। सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि विपिन की पत्नी विनती मिश्रा ने सुल्तानपुर से पति के ट्रांसफर होने के दूसरे दिन केस दर्ज करवाया। अवगत कराते चलें कि 24 जून की रात में SP विपिन मिश्रा को DIG चित्रकूट धाम बनाया गया था। और मुकदमा 26 जून की सुबह दर्ज हुआ है।

Related Articles

Back to top button