चित्रकूट: योगी सरकार के ऑपरेशन क्लीन का चित्रकूट में असर
चित्रकूट. योगी सरकार के आपरेशन क्लीन का असर चित्रकूट में साफ दिखाई दे रहा है। वहीं अब पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ बेहद सख्त नजर आ रही है। दस्यु हनीफ गैंग और चित्रकूट पुलिस के मुठभेड़ की खबर आ रही है। 50 हज़ार का ईनामी डकैत हनीफ पुलिस मुठभेड़ में घायल ।पुलिस ने किया गिरफ्तार
DIG चित्रकूट रेंज दीपक कुमार का बयान
डकैतों के सफाये के बाद हनीफ नाम का डकैत उभर रहा था,जिसे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है,पूछताछ जारी है,विधिक कार्यवाही कराई जा रही है…
बताया जा रहा है, पाठा के जंगल मे दस्यु हनीफ गैंग से चित्रकूट पुलिस की मुठभेड़ जारी है। जिसमें दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की भी खबर है। दस्यु हनीफ को घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
लखनऊ : भाजपा गरीबों, कमजोर वर्ग के हितों की रक्षा की जगह उनमें असुरक्षा पैदा करती है-सपा प्रमुख अखिलेश यादव
लखनऊ : भाजपा सरकार नौजवानों के सपनों को तोड़ने वाली सरकार साबित हो रही है-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
चित्रकूट
दस्यु हनीफ गैंग से हो गई पुलिस की मुठभेड़
पाठा के जंगल मे दस्यु हनीफ गैंग से चित्रकूट पुलिस की मुठभेड़ जारी-
मानिकपुर के चुरेह केसरूवा जंगल मे 50 हज़ार के इनामियां दस्यु हनीफ गैंग से मुठभेड़ जारी-
दस्यु हनीफ के गोली लगने की सूचना-
मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनो तरफ़ से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी-
-दस्यु हनीफ को घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में कराया गया भर्ती!
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :