चित्रकूट: जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ आर बी लाल को लगाया गया वैक्सीन का पहला टीका

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय के पहुचने के बाद जिला अस्पताल में फीता काटकर शुरू किया गया कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण। जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ आर बी लाल को लगाया गया वैक्सीन का पहला टीका।

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय के पहुंचने  के बाद शनिवार को जिला अस्पताल में फीता काटकर कोरोना वैक्सीन (vaccine)  का टीकाकरण शुरू किया गया। जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ आर बी लाल को लगाया गया वैक्सीन का पहला टीका।

जिला अस्पताल, सीएचसी मानिकपुर, सीएचसी रामनगर में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाएंगे टीके। सभी जगह 100,100 टीके लगाने का रखा गया है लक्ष्य।

वही मानिकपुर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मे कोविड 19 के टीकाकरण लगना शुरू हो गया है। पहले दिन मे कड़ी सुरक्षा के बीच मानिकपुर सामुदायिक केंद्र मे स्वाथ्य विभाग,आंगनवाड़ी,और आशा बहुओ को मिलाकर कुल 100 लोगो का कोरोना टीकाकरण किया जाना है।

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर:अब तक व्यवसायी विजय भान शुक्ला के हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी जिले की पुलिस

वही डीएम शेषमणि पांडेय ने बताया कि पूरे देश के साथ साथ जनपद में वैक्सीन (vaccine)का लगना शुरू हो गया है डॉ आर बी लाल को पहला वैक्सीनेशन लगाया गया है और हम सबको व मेडिकल विभाग को सफल बनाना है और भगवान कामतानाथ से यही आशा करते हैं कि यह सफल रहे और सब लोगों को शुभ संदेश है कि सब लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

ये भी पढ़ें – आगरा: बहू ने अपनी सास के साथ किया कुछ ऐसा कि हैवानियत देख आपके रौंगटे हो जायेंगे खड़े

वही सीएमओ डॉ विनोद कुमार यादव ने बताया की टीकाकरण मे कुछ बदलाव किये गए है,40 वर्ष के ऊपर वालों का ही टीकाकरण किया जा रहा है, और टीकाकरण के 30 मिनट तक कक्ष पर ही बैठना है ताकि कोई दिक्कत न हो और जिला अस्पताल समेत CHC रामनगर ,CHC मानिकपुर समेत 100,100 वैक्सीन टीका करण लगना है।

वही टीकाकरण करवा के आयी आंगनवाड़ी लीलावती का कहना है की पहले तो टीकाकरण लगवाने से डर लग रहा था, लेकिन लगवाने के बाद खुशी महसूस हो रही है,और सब से मेरे विनती है की लोग डरे नहीं टीकाकरण जरूर लगवाए।

रिपोर्टर – इरफान खान

Related Articles

Back to top button