नीतीश पर चिराग का हमला, बोले- JDU को ‘डेंट’ करना था लक्ष्य, अब सीएम बनने पर करेंगे विरोध 

बिहार चुनावों में NDA की जीत के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

बिहार चुनावों में NDA की जीत के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि सीटों के मामले में जेडीयू को तगड़ा झटका लगा है और मात्र 43 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है। इसी क्रम में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार चुनावों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी रणनीति का खुलासा किया।

 

JDU के डेंट करना था लक्ष्य 

वह चुनावों पर खुलकर बोले और कहा कि उनका लक्ष्य राज्य में नीतीश कुमार को झटका देना था और उसमें वह सफल रहे। उन्होंने आगे कहा कि वह नीतीश के मुख्यमंत्री बनने का समर्थन नहीं करेंगे। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि NDA को तो नहीं पर JDU को ‘डेंट’ करना हमारा लक्ष्य जरूर था। उस लक्ष्य पर मैंने मजबूती से काम किया है।

भ्रष्टाचार करेंगे उजागर

उन्होंने कहा कि मैंने इस बात का भी ध्यान रखा कि इसका नुकसान भाजपा को नहीं हो। जो हमारा लक्ष्य था कि बीजेपी को अधिक सीटें मिलें और JDU को नुकसान हो वो हमने हासिल किया है। चिराग पासवान ने आगे कहा कि, ‘जो लोग आज की तारीख में सत्ता में है, भ्रष्टाचार कहां हुआ, कितना हुआ उसको उजागर करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है’।

पार्टी को मिली नई ऊर्जा

चिराग ने कहा कि मैंने ये स्पष्ट किया हुआ है कि यदि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो LJP उसका समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि बिहार की जनता ने जिस तरह से LJP को भी अपना प्यार दिया है। करीब 25 लाख मतदाताओं ने ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ पर अपना विश्वास जताया है। पार्टी ने जिस प्रकार अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाई, इससे पार्टी को एक नई ऊर्जा मिली है।

Related Articles

Back to top button