बिहार चुनाव : बीजेपी नेताओं के ‘वोटकटवा’ कहने पर भड़के चिराग पासवान, दे डाली ये सलाह
बीजेपी नेताओं द्वारा वोटकटवा शब्द के प्रयोग से लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।
बिहार चुनाव: बिहार में चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक सरगर्मियां तेजी पर हैं। वोटरों को लुभाने के लिए नेताओं द्वारा हमेशा की तरह वादों के साथ एक-दूसरे की पार्टियों पर छींटाकसी जारी है। इसी क्रम में बीजेपी नेताओं द्वारा वोटकटवा शब्द के प्रयोग से लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा यह सब मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए किया जा रहा है।
वोटकटवा पर भड़के चिराग
चुनावी सभा के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के लिए ‘वोटकटवा’ शब्द के इस्तेमाल से पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान काफी भड़के हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि लोजपा के लिए वोटकटवा शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे लोगों को सिर्फ किसी को खुश करने के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ता कि बीजेपी के नेता क्या कहते हैं। क्योंकि वो मुख्यमंत्री के शब्द बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार भाजपा-लोजपा की सरकार ही बननी है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं को सही शब्दों का प्रयोग करने की सलाह भी दी।
खुद को बताया पीएम का हनुमान
ज्ञातव्य हो कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित बीजेपी नेताओं ने लोजपा को ‘वोटकटवा’ पार्टी कहा है। बीजेपी का आरोप है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ करीबी होने का दावा करके लोजपा, मतदाताओं के मन में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रही है। जिस पर पलटवार करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पिता की राजनीतिक विरासत को आगे जाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। इतना ही नही उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री के लिए हनुमान बताते हुए उनके प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया।
ट्वीट कर नितीश पर साधा निशाना
बताते चलें कि चिराग पासवान ने ट्वीट के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ‘सिर्फ कुर्सी के खेल ने पिछले 5 वर्षों में बिहारियों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने दावा अभी किया कि लोजपा, जदयू से ज्यादा सीटें जीतेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :