वाराणसी : चाइनीज मंझे का विरोध, फिर क्यों नहीं लगी रोक

वाराणसी : चाइनीज मंझे का विरोध, फिर क्यों नहीं लगी रोक

Chinese opposition to not stop it again : देश में चाइनीज मांझा का पुरजोर विरोध होता आ रहा है। लेकिन आज तक चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध नहीं लग पाया है। यही कारण है, कि परसो शाम को पांडेपुर ओवरब्रिज पर 5 साल की मासूम बच्ची का चाइनीस मांझे से गला कट जाता है, और वही पर पिता की गोद में तड़प कर उसकी मौत हो जाती है।

Chinese opposition to not stop it again

  • चाइनीज मांझे से मासूम बेटी की मौत हो जाने के बाद के पिता सदमे में आ गया है,
  • उसका बस यही सवाल है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है
  • देश में जब चाइना का लगातार विरोध हो रहा तो फिर चाइनीस मांझे पर प्रतिबंध क्यों नहीं लग पाया।
  • जबकि चाइनीस मांझा भेजना कानूनन अपराध है
  • उसके बावजूद क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत से चाइनीस मंजू की बिक्री जोर शोर से हो रही है।
  • जिस पर रोक लगा पाना जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

अधिवक्तओं ने एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

  • मृतक बेटी के पिता के साथ आज अधिवक्ताओं ने संवेदना जताते हुए एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और चाइनीस मांझे पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए या निर्णय लिया कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना घटती है तो कोई भी अधिवक्ता अभियुक्तों के तरफ से केस नहीं लडेगा।
  • #Chinese #opposition #stop 

Related Articles

Back to top button