चीन गधों से बना रहा है ये दवाईयां, जानकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें

चीन की चालबाजी और उसके हथकंडों से दुनिया पूरी तरह से वाकिफ है. चीन उन देशों में अपना वर्चस्व बढ़ाने की कोशिश करता है जिन देशों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. चीन ऐसे देशों को पहले कर्ज देता है और बाद में फिर अपनी कूटनीतियों को उनपर थोप देता है. इस लिस्ट में सबसे पहले पाकिस्तान आता है.

चीन(china) की चालबाजी और उसके हथकंडों से दुनिया पूरी तरह से वाकिफ है. चीन उन देशों में अपना वर्चस्व बढ़ाने की कोशिश करता है जिन देशों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. चीन ऐसे देशों को पहले कर्ज देता है और बाद में फिर अपनी कूटनीतियों को उनपर थोप देता है. इस लिस्ट में सबसे पहले पाकिस्तान आता है. पाकिस्तान को आर्थिक मदद देकर चीन भारत के खिलाफ खड़ा करना चाहता है. यही वजह है कि, चीन पाकिस्तान के साथ सबसे करीबी दोस्तों में से एक है. वहीं पाकिस्तान की बदहाल अर्थव्यवस्था उसे चीन(china) के सामने हाथ फैलाने पर मजबूर करती है. चीन सिर्फ पाकिस्तान को अपने सामान ही निर्यात नहीं करता है बल्कि पाकिस्तान के गधों को आयात भी करता है. चीन दुनिया में गधों की जनसंख्या के मामले में पहले नंबर पर है जबकि पाकिस्तान तीसरे पायदान पर बना हुआ है.

साल 2019 में एक खबर आई थी कि, चीन(china) पाकिस्तान में गधों की फार्मिंग के लिए 3 अरब डॉलर का निवेश करना चाहता है. जिसके लिए पाकिस्तान ने हामी भी भर ली थी क्योंकि इससे पाकिस्तान को आर्थिक मदद की संभावना दिखाई दे रही थी. जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार आए. 2019 में पाकिस्तान में गधों की संख्या करीब 50 लाख थी. जिसे वो चीन को निर्यात करने वाला था.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को किया संबोधित, ये हैं बड़ी बातें…

अब सवाल उठता है कि, आखिर चीन(china) इन गधों के पीछे इतना क्यों दीवाना हुआ जा रहा है कि, दूसरे देश में गधों(china) की फार्मिंग के लिए इतनी बड़ी रकम निवेश करना चाहता था. तो इसके पीछे सिर्फ उसका पागलपन नजर आता है क्योंकि जिस बात का वो दावा करता है उसका कोई भी ठोस वैज्ञानिक आधार नहीं मिलता है. लेकिन इन गधों से चीन कुछ ऐसी औषधियों का निर्माण कर रहा है जिसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. गधों की खाल से बनने वाले जिलेटिन का इस्तेमाल वो किसी खास दवा में करता है. जिससे खून और इम्यून सिस्टम बेहतर होता है.

कहा जाता है कि, अगर चीन का बस चले तो दुनिया के सारे गधे(china) वो अपने यहां उठा ले जाए. आपको जानकर हैरानी होगी कि, चीन में हर साल करीब 50 लाख गधों(china) की हत्या की जाती है. चीन की इस क्रूरता से अब दुनिया भर के गधों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है.

Related Articles

Back to top button