सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला गिरफ्तार, व्हाट्सएप नंबर पर…
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को डॉयल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी देने वाले बच्चे को लखनऊ जिले के थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को डॉयल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी देने वाले बच्चे को लखनऊ जिले के थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बच्चे को आईटी एक्ट की धारा 506/507/505(1) बी और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी बच्चे को कानूनी कार्रवाई करते हुए बाल न्यायालय में पेश किया गया.
डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी
बता दें कि, 22 नवंबर को डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर मोबाइल नंबर 6396458438 से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल कर मैसेज भेजा गया था. धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर ने कई टीमों का गठन कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर टीम और आगरा पुलिस की मदद से मोबाइल की लोकेशन पता लगाई गई. लोकेशन मिलते ही लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने आरोपी बच्चे को हिरासत में ले लिया.
मोबाइल और सिम बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल और सिम बरामद किया. पुलिस ने आरोपी बच्चे के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए बाल न्यायायल में पेश किया. आरोपी बच्चे के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 506/507/505(1) बी और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है.
इससे पहले भी कई लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है जब सीएम योगी को लेकर धमकी दी गई है. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द कहने और उनकी फोटो को गलत तरीके से दिखाने पर पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :