रायबरेली : आतंकी हमले में शहीद हुए जवान का आज होगा अंतिम संस्कार, CM योगी ने की ये घोषणा

पंपोर के आतंकी हमले में शहीद हुए जवान का आज अंतिम संस्कार होगा । शहीद शैलेन्द्र सिंह के पैतृक गाँव

पंपोर के आतंकी हमले में शहीद हुए जवान का आज अंतिम संस्कार होगा । शहीद शैलेन्द्र सिंह के पैतृक गाँव मीर मीरानपुर पहुँचे डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार। एसडीएम डलमऊ भी गाँव मे मौजूद। पूरे जिले से लोग पैतृक गांव पहुँच कर दे रहे श्रद्धांजलि। कुछ देर बाद गाँव से निकलेगी अंतिम यात्रा। डलमऊ गंगा घाट पर होगा अंतिम संस्कार।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और अन्य तीन घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिस और सीआरपीएफ के जवान गश्त कर रहे थे। तभी जवानों पर हमला पंपोर के कंडाल इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया।

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में पांच सीआरपीएफ के जवान बुरी तरह जख्मी हो गए, उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों की मौत हो गई।

CM योगी ने की ये घोषणा

जवानों में एक यूपी के रायबरेली के शैलेंद्र प्रताप सिंह थे। सीएम योगी ने उनके सर्वोच्च बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने कहा है कि आपकी वीरता और राष्ट्र सेवा भाव को नमन। उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है। जय हिंद! शहीद जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह जी के परिजनों के को सीएम योगी ने 50 लाख रुपये की सहायता और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही जनपद रायबरेली की एक सड़क का नामकरण भी शैलेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति में होगा।

Related Articles

Back to top button