UP Chunav 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले दिन करेंगे पर्चा दाखिल, नामांकन कल से

चार से 11 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे।जुटाते नजर आए।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सियासी रण में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन भरा. अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.  वहीं भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल नामांकन करेंगे। नामांकन, चार से 11 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे। बुधवार को पूरे दिन निर्वाचन कार्यालय, उप जिला निर्वाचन कार्यालय और अधिवक्ताओं के पास, प्रत्याशियों के तमाम समर्थक, नामांकन पत्र में भरे जाने वाली जानकारियां जुटाते नजर आए।

इसे भी पढ़े-पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर टली सुनवाई

कलेक्ट्रेट में कौन-कौन कर सकते हैं प्रवेश

कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से सिर्फ प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस के अफसरों-कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है। प्रत्याशियों की नाम वापसी व प्रतीक चिह्न का वितरण 16 फरवरी को होगा।

Related Articles

Back to top button