भदोही: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़सादियों को दिया ये कड़ा संदेश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भदोही से फ़सादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि नए वर्ष में झगड़ा-फसाद छोड़कर विकास के रास्ते पर चले।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी (Yogi ) आदित्यनाथ ने आज भदोही से फ़सादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि नए वर्ष में झगड़ा-फसाद छोड़कर विकास के रास्ते पर चले। उत्तर प्रदेश ने शांति और सौहार्द का नया संदेश पिछली सरकारों के साथ दुनिया को दिया है।

 ये भी पढ़ें – फेसबुक पर बनी सहेली से युवती ने कर ली शादी और उसके बाद….

योगी  (Yogi ) कहा हम सबने शांति और सौहार्द कायम किया। 2020 विकास के साथ चुनौतियों से भरा वर्ष था लेकिन शुक्रवार से शुरू हो रहे नए वर्ष में विकास का आग्रही बनना होगा।

एक्सपो मार्ट विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा

मुख्यमंत्री योगी (Yogi ) आदित्यनाथ ये यह बातें भदोही में एक्सपो मार्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए यह बातें कहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सपो मार्ट विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा। कालीन ऊद्योग को और प्रोत्साहन दिया जाएगा।

200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कि सरकारों के एजेंडे में गरीब का विकास नही था लेकिन मोदी जी ने गरीबो का विकास किया और उन्हें हर वो सुविधाएं दी जा रही हैं जिसकी उन्हें जरूरत है। यहां मुख्यमंत्री योगी  (Yogi )ने 200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने ओडिओपी के तहत कई लाभार्थियों को मंच से लाभ दिया।

 

Related Articles

Back to top button