मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला पहुंचकर किया विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

डोईवाला के विधायक और सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपनी विधानसभा डोईवाला पहुंचे और यहां चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और इसके बाद लछीवाला गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

डोईवाला के विधायक और सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपनी विधानसभा डोईवाला पहुंचे और यहां चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और इसके बाद लछीवाला गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

वीवीआइपी विधानसभा डोईवाला मुख्यमंत्री की विधानसभा है और यहां पर लगातार विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर आमजन को विकास से जोड़ने की योजनाओं पर काम किया जा रहा है डोईवाला के विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत डोईवाला के लोगों से और कार्यकर्ताओं से लगातार तालमेल बिठाकर विकास को गति प्रदान कर रहे हैं तो वहीं क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करके आमजन को राहत प्रदान कर रहे हैं।

आज 3:00 बजे मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ डोईवाला पहुंचे और यहां विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया, जिनमें भानियावाला में बन रही तहसील, रोडवेज बस अड्डे के साथ लछीवाला पिकनिक स्पॉट और तमाम सड़कों की प्रगति का जायजा लिया। विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद लच्छी वाला गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विकास कार्यों की समीक्षा कर मुख्यमंत्री ने सभी विकास योजनाओं को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।

विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा के तमाम भाजपा के मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक की उनकी समस्याओं को सुना और सभी का हालचाल जाना। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष विनय कंडवाल भाजपा मंडल ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार राज और रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल से मुलाकात की इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सरकार के विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाएं, ताकि इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी और सरकार को मिल सके।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से मुलाकात की और बताया कि डोईवाला उनकी विधानसभा है, और यहां के विकास मैं किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है, सभी के सहयोग से ऐसे विकास कार्य को कराया जा रहा है जो आमजन से जुड़े हैं, और जिसका लाभ आगे हमेशा मिलता रहेगा, सभी विकास योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि जल्दी से जल्दी आम जनता इन विकास कार्यों का लाभ ले सके।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा का लगातार ख्याल रखकर जहां विकास को गति प्रदान कर रहे हैं, तो वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटे हुए हैं।
क्योंकि 2021 में सरकार की प्राथमिकता उन सभी विकास कार्य को पूरा करना रहेगी जिनकी घोषणा सीएम ने डोईवाला में चुनाव लड़ते समय की थी। इसलिए अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के कार्यों से डोईवाला की जनता कितनी संतुष्ट होकर 2022 के चुनाव में विधानसभा कितने मतों से जिताकर भेजेगी।

रिपोर्ट- राजकुमार अग्रवाल

Related Articles

Back to top button