शिमला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हुई सांस लेने में तकलीफ, मेडिकल कॉलेज में की गई जांच
हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद शनिवार को शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद शनिवार को शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां विशेष वार्ड में डॉक्टरों के एक पैनल ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान सीएम मनोहर लाल का कोरोना टेस्ट भी हुआ जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद सीएम मनोहर लाल मेडिकल कॉलेज से बाहर निकले और तबीयत में बेहतरी की बात कही।
यह भी पढ़े: भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के 11 सैनिक ढेर, आतंकी ठिकाने और बंकर भी किए ध्वस्त
उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था और डॉक्टरों की सराहना भी की। मेडिकल कॉलेज से निकलने के बाद मनोहर लाल का काफिला राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ के लिए रवाना हो गया। जानकारी के अनुसार, मनोहर लाल इन दिनों हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने शुक्रवार शाम हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी। बता दें कि अगस्त महीने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। गुरुग्राम के एक अस्पताल में काफी दिन तक चले इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :