प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले’ का आयोजन
मुख्यमंत्री 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संकिसा, जनपद फर्रुखाबाद में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले’ का उद्घाटन करेंगे
10 जनवरी से पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य (Health ) केन्द्र संकिसा, जनपद फर्रुखाबाद में आयोजित किए जाने वाले ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले’ का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें – OMG: बेटे के लिए सजी थी दुल्हन और मंडप….. पिता बन बैठा ‘दूल्हा’
जांच और दवाई की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ..
वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य (Health ) मेले’ का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के असेवित एवं दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सक,
ये भी पढ़ें -बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत
‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य (Health) मेला’ आयोजित किया जा रहा था
जांच और दवाई की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य (Health ) केन्द्रों में 02 फरवरी, 2020 से प्रत्येक रविवार को ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य (Health) मेला’ आयोजित किया जा रहा था। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण 15 मार्च, 2020 के पश्चात इन मेलों का आयोजन स्थगित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें – वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
मेलों में ही 31.36 लाख रोगियों को पंजीकृत कर उपचारित किया
प्रवक्ता ने बताया कि 02 फरवरी से 15 मार्च, 2020 तक समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य (Health ) केन्द्रों पर लगातार, कुल 07 मेलों का आयोजन किया गया। मेलों में ही 31.36 लाख रोगियों को पंजीकृत कर उपचारित किया गया था। 32,425 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए थे।
ये भी पढ़ें – झुग्गड झोपड़ी हैं जिनका आशियाना आस-पास सफाई कर स्वच्छता अभियान की जगा रहे अलख
2,30,890 व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए
76,063 रोगियों को बेहतर उपचार हेतु उच्चतर चिकित्सा इकाइयों में भेजा गया था। साथ ही, इन हेल्थ (Health ) मेलों में ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अन्तर्गत 2,30,890 व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :