मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के उपचार की सभी आवश्यक दवाओं की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के उपचार की सभी आवश्यक दवाओं की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जिला चिकित्सालयों, मेडिकल काॅलेजों तथा चिकित्सा संस्थानों में औषधियों एवं आॅक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनायी रखी जाए।
काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरी तेजी से संचालित किया जाए, इसके लिए सर्विलान्स टीम की व्यवस्था को और मजबूत बनाएं जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में उपचार व्यवस्था को और सुदृढ़ किये जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य तथा अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज जनपद लखनऊ की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करें प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जनपद कानपुर नगर की
चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करें सफलतापूर्वक उपचारित किये गये रोगियों की इलाज विधि का
बारीकी से अध्ययन किया जाए, इससे अन्य मरीजों का सफल इलाज करने में मदद मिलेगी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को मेडिकल काॅलेज व चिकित्सा संस्थानों में तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को जिला चिकित्सालयों में इसकी समीक्षा कराने के निर्देश जनता को उचित मूल्य पर सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं।
आलू, प्याज, टमाटर की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश धान क्रय केन्द्रों की संख्या में वृद्धि का आकलन कर इसे लागू किया जाए आत्मनिर्भर भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्रदान करने की कार्ययोजना बनायी जाए।
उद्यमियों, बेरोजगारों तथा अन्य पात्र लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के जनपदवार लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए इसकी पूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन तथा कुष्ठावस्था पेंशन की द्वितीय किश्त कुल 1311.05 करोड़ रु0 की 86 लाख 95 हजार 27 लाभार्थियों को आॅनलाइन हस्तांतरित की पेंशन की धनराशि लाभार्थियों को उनके सामान्य भरण-पोषण के लिए दी जा रही अगर समाज की सबसे कमजोर कड़ी को मजबूत कर दिया जाए, तो पूरे समाज को आर्थिक स्वावलम्बन की ओर अग्रसर होने से
कोई रोक नहीं सकता, यही प्रधानमंत्री जी की भी मंशा है। वर्तमान सरकार नर को नारायण से जोड़कर उनकी सेवा कर रही है। यदि किसी निराश्रित या दिव्यांग के जीवन में हम शासन की योजनाओं के माध्यम से खुशहाली लाने का कार्य करते हैं, तो हमारी अन्तरात्मा प्रसन्न होती है कोरोना काल में किसी भी व्यक्ति के सामने भोजन का संकट न आए, इसलिए अप्रैल, 2020 से प्रत्येक माह में 02 बार
पात्र लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिले।
कल प्रदेश में 7,400 बसों के माध्यम से 11 लाख 32 हजार लोगों ने यात्रा की धारा-188 के तहत 2,25,848 एफआईआर दर्ज करते हुये
4,27,056 लोगों को नामजद किया गया प्रदेश में अब तक 1,54,72,564 वाहनांे की सघन चेकिंग में 72,150 वाहन सीज चेकिंग अभियान के दौरान 80,30,19,714 रूपए का शमन शुल्क वसूल आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,37,122 वाहनों के परमिट जारी कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1242 लोगों के खिलाफ 919 एफआईआर दर्ज करते हुए 446 लोगों को गिरफ्तार प्रदेश के 19,947 कन्टेनमेंट जोन के 1,228 थानान्तर्गत, 15,75,920 मकानों के 88,84,726 लोगों को चिन्हित किया गया इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 52,664 है
-श्री अवनीश कुमार अवस्थी प्रदेश में कल एक दिन में 1,54,202 सैम्पल की जांच की गयी प्रदेश में अब तक कुल 79,38,533 सैम्पल की जांच की गयी प्रदेश में विगत 24 घंटंे में कोरोना के संक्रमित 6337 नये मामले आये है प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना से 6476 लोग उपचारित प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 78.29 प्रतिशत हो गया है प्रदेश में 67,002 कोरोना के एक्टिव मामले हैं प्रदेश में 35415 लोग होम आइसोलेशन में है प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2705 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2498 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 207 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.91 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.42 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.77 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8.90 प्रतिशत है।
माह 01-15 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा
प्रदेश में माह नवम्बर, दिसम्बर व जनवरी में टीकाकरण
का विशेष अभियान चलाया जायेगा
-श्री अमित मोहन प्रसाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :