हिमाचल : मुख्यमंत्री ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां विधानसभा परिसर में टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां विधानसभा परिसर में टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से प्रदेश में कोविड-19 का पहला चरण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…

उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए इन सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कोविड-19 मुक्त समाज के लिए लोगों से अपनी बारी आने पर टीका लगवाने का आग्रह किया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और अन्य नेताओं ने भी कोविड-19 का पहला टीका लगवाया।

Related Articles

Back to top button