सागर धनखड़ हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुशील कुमार पहुंचे कोर्ट, पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम

कभी पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की मुसीबत बढ़ती जा रही है. अब वे दिल्ली पुलिस से बचते हुए भाग रहे हैं. दरअसल छत्रसाल स्टेडियम  में हुई मारपीट और हत्या के मामले में सुशील कुमार भी आरोपी हैं.

सुशील की ओर से आगे कहा गया कि जबकि सोनू हिस्ट्री सीटर है और उस पर कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में कई तथ्यों को छिपाए हैं। पांच मई की रात 1.19 पर छत्रसाल स्टेडियम पर झगड़े की कॉल आई और कहा गया कि वहां दो गोलियां चली, लेकिन पुलिस ने ये नहीं बताया कि फायरिंग किसने की। वाहन से हथियार मिला लेकिन कोई चश्मदीद नहीं मिला।

पुलिस ने अनुसार पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि सुशील घटना के समय घटनास्थल पर मौजूद थे। यह घटना बीते मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को छत्रसाल स्टेडियम में घटी जिसमें कथित रूप से अन्य पहलवानों द्वारा बेरहमी से पीटने के कारण 23 साल के एक पहलवान की मौत हो गयी जबकि उसके दो साथी घायल हो गये।

Related Articles

Back to top button