मुख्य लेखा अधिकारी ने आजम खान की बढ़ाई मुश्किलें, बेटे अब्दुल्ला से वसूले जाएंगे इतने लाख रुपये…

सपा के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला की मुश्किलें और बढ़ गयी है। अब आजम के बेटे अब्दुल्ला पर एक और शिकंजा कसा गया है।

सपा के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला की मुश्किलें और बढ़ गयी है। अब आजम के बेटे अब्दुल्ला पर एक और शिकंजा कस गया है। मुख्य लेखा अधिकारी ने अब्दुल्ला को नोटिस जारी कर विधायक रहते हुए वेतन और भत्ते के रूप में लिए गए 65 लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया है।

आजम खान की पत्नी और बेटा समेत जेल में हैं

आजम खान (Azam Khan) और उनकी पत्नी और बेटा अब्दुल्ला तीनों इस समय यूपी के सीतापुर की जेल में बंद हैं। बता दें कि अब्दुल्ला खान ने 2017 में हुए विधानसभा उपचुनाव में स्वार विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जहां से जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद अब्दुल्ला खान पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगने लगा।

ये भी पढ़ें – Shocking : उर्दू नहीं पाकिस्तान में लगभग पचास प्रतिशत आबादी बोलती है ये भारतीय भाषा

उपचुनाव के दौरान बसपा प्रत्याशी रहे नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने हाईकोर्ट में एक रिट दायर की थी। इसमें कहा गया था कि अब्दुल्ला फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है। मामले में हाईकोर्ट ने प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी को देखते हुए विधायकी रद कर दी थी।

 ये भी पढ़ें – ‘भूख लगी है’ ….ये कह कर मासूम के सगे मौसा ने बुलाया और फिर कर दी ‘घिनौनी हरकत’

हाईकोर्ट के आदेश के बाद आजम के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी रद की गई तो फरवरी 2020 में इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया। विधानसभा सचिवालय के उप सचिव और मुख्य लेखाधिकारी अनुज कुमार पांडे ने अब्दुल्ला आजम को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने विधायक रहते हुए वेतन भत्ते और अन्य सुविधाओं के रूप में 65 लाख 68 हजार 713 रुपये का इस्तेमाल किया है। इस धनराशि की वसूली होनी है। इसे तीन माह के अंदर जमा कर दें। उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला से जो राशि की वसूली होगी उस रकम को सरकारी कोष में जमा कराया जाएगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button