जनता कर्फ्यू के बीच एक बुरी खबर, सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद

सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद, 14 घायल. DRG- STF के जवानों को पहली बार इतना बड़ा नुकसान। जनता कर्फ्यू के बीच देश को हिला देने वाली दुखद खबर बस्तर के जंगलों से आ रही है। कल छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की खबर है…

शहीद होने वाले जवानों में STF और DRG के जवान शामिल हैं. कल सुबह नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर DRG और STF का एक दल मिनपा इलाके में सर्चिंग पर निकला हुआ था. कोरजागुड़ा के जंगलों में जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ. इस मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं 14 जवान घायल हैं. जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है.

बस्तर के इतिहास में पहली बार DRG यानि कि डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के जवानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. शहीद 17 जवानों में से 12 जवान DRG के हैं. DRG स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया सुरक्षा बलों का एक दल है, जो की नक्सलियों के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावी रहा है. नक्सलियों द्वारा जवानों के 15 हथियार भी लुटे गए हैं, जिनमें AK-47, इंसास, LMG और UBGL जैसे हथियार हैं.

Related Articles

Back to top button