मिर्जापुर में छठ पर्व की धूम

मिर्जापुर जनपद में भी आस्था का पर्व छठ पूजा बड़ा ही श्रृद्धा के साथ बहुत ही शाँति पूर्वक मनाया गया, कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी सूर्य को माताओं ने अमर भर पानी में होकर तथा हाथ में सूप लेकर भगवान भास्कर से अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा। 

मिर्जापुर जनपद में भी आस्था का पर्व छठ पूजा बड़ा ही श्रृद्धा के साथ बहुत ही शाँति पूर्वक मनाया गया, कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी सूर्य को माताओं ने अमर भर पानी में होकर तथा हाथ में सूप लेकर भगवान भास्कर से अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा। 

खुटहां भी नहर के किनारे लोगों ने ठछ पूजा किया

वहीं सूप पर अर्घ्य देकर पूरे परिवार के लिए लम्बी उम्र और निरोग और घर में ध्यान में धन से घर भरा रहें यही भगवान से आस्था की डुबकी लगातीं है, सुबह के भोर से लोगो का घाटों पर ताँता लगना चालू हो गया था इसी तरह मिर्जापुर जनपद के सोनवर्षा खुर्द गांव के नहर के किनारे और पटिहटा,खुटहां भी नहर के किनारे लोगों ने ठछ पूजा किया अगर बात की जाए प्रसाशन की तो जिला प्रसासन के द्वारा त्यौहार के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करी गई थी।

ये भी पढ़ें – एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं

छठ पूजा में सभी लोगो बारी बारी से अपने आस्था डुबकी पानी में लगाई और उगते सूर्य भगवान को जल अर्ध किया आज छठ पूजा का आखरी दिन था चार दिनों से ब्रत और पूजा करती है, और आप पूजा अर्चना की तस्वीरो में साफ़ देख सकते है।

भारी संख्या में लोगो का ताँता लगा हुआ था

यह ठछ पूजा बड़ा ही कठिन पर्व माना जाता है, जल में लोग खड़े होकर भगवान से पुत्र के लिए कामना करतीं हैं, परिवार सुखी रहें, रोज़ी रोजगार, नौकरी के लिए भी कामना करतीं हैं, भारी संख्या में लोगो का ताँता लगा हुआ था।

जिसके चलते लोगो कोविड 19 जैसी महामारी से लोग थोड़ा बचते हुए नजर आए, वहीं अरूणेश कुमार सिंह पटेल जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर ने भी अर्घ्य दिया, साथ ही पंकज उपाध्याय पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि यह छठ पर्व का पूजा महिलाओं के लिए बहुत ही कठिन पर्व है चार दिनों से ब्रत होकर पूजा करती है। सोनवर्षा खुर्द गांव के चद्रसेखर पाल , प्रदीप जायसवाल ने पूरी मेहनत से घाटों पर पंडाल की व्यवस्था और घाटों को लाइटों द्वारा सजाया गया था।

रिपोर्ट – रामकुमार सिंह

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA

Related Articles

Back to top button