चेन्नई सुपर किंग्स का सोशल मीडिया पर हो रहा है जम कर विरोध, रैना नहीं है वजह ये खिलाड़ी बना विलेन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में 600 खिलाड़ियों पर दांव लगा. पूरे दो दिन के घमासान के बाद सभी टीमें अपने-अपने प्लेयर्स खरीदने में कामयाब रहीं और कुछ के हाथ निराशा भी लगी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में 600 खिलाड़ियों पर दांव लगा. पूरे दो दिन के घमासान के बाद सभी टीमें अपने-अपने प्लेयर्स खरीदने में कामयाब रहीं और कुछ के हाथ निराशा भी लगी। इन सबसे परे कुछ ऐसे भी खिलाडी थे जो नाम तो बहुत बड़े थे लकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। और उनमे सबसे बड़ा नाम था Mr आईपीएल सुरेश रैना का। ऑक्शन से पहले सभी को ये उम्मीद थी की कोई टीम सुरेश रैना को खरीदे या नहीं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना के लिए जरूरी जाएगी लेकिन सबकी उमीदों के परे सीएसके ने रैना के लिए बोली ही नहीं लगाई।

इनके सबके बाद ट्वीटर पर एक हैसटैग ट्रेंड कर रहा है और वो है #Boycott_ChennaiSuperKings लेकिन ये जान के आपको हैरानी होगी की ये ट्रेंड इस लिए नहीं है की सीएसके ने रैना को टीम को क्यों नहीं लिया बल्कि इसकी वजह कुछ और है। दरअसल सीएसके ने ऑक्शन में 25 खिलाड़ियों को खरीदा है लेकिन उन खिलाडियों में से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको लेकर सीएसके का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है और फैंस आने वाले सीजन के लिए टीम को बायकाट करने की बात कर रहे है। दरअसल इस खिलाड़ी का नाम है महेश तीक्षणा और इनका विरोध का क्यों हो रहा है इसको समझने के लिए आपको श्रीलंका और चेन्नई के बीच का इतिहास समझना होगा….

सिंहली बनाम तमिल-

80,90 के दशक में सिंहली और तमिलों के बीच गृहयुद्ध की कहानियों को जानना होता है। थीक्षाना श्रीलंका की 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर है और वनिन्दु हसरंगा के साथ मिलकर टीम के लिए बढ़िया गेंदबाज़ी करते है। थीकशाना के एक्शन की तुलना श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस से की गई है। अब तक सब ठीक था। लेकिन मुद्दा गंभीर तब हो गया जब ये पता चला की थीकशाना श्रीलंकाई सेना का जवान भी है, वो 2020 में सेना में शामिल थे। ये बात तमिलनाडु क्रिकेट प्रशंसकों को बिलकुल पसंद नहीं आ रही है और तमिलनाडु के लोग सीएसके द्वारा खरीदे गए इस क्रिकेटर को लेकर काफी नाराज दिख रहे है।

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है की महीष सिंहला समुदाय से आते है और तमिल के लोग इन्हें पसंद नहीं करते। सिंहली लोगों पर आरोप है कि श्रीलंका में गृहयुद्ध के दौरान उन्होंने तमिल लोगों पर ज्यादती की थी।

ये भी पढ़ें- IPL AUCTION: लखनऊ की टीम में शामिल हुए ये बड़े चेहरे, मजबूत दिख रही है टीम

2009 से चला आ रहा है मामला-

यह मामला 2009 से चला आ रहा है। इसी वजह से पहले भी आईपीएल के मैचों का स्थाान बदला गया है। जब लसिथ मलिंगा और अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ तमिल लोगों ने टिप्पणी की थी। सीएसके के खिलाफ फैंस रैना को लेकर तो नाराज थे ही लेकिन महिष के टीम में शामिल होने को लेकर लोग ज्यादा नाराज दिख रहे है।

वहीँ ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा की जब पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में बैन हैं तो सिंहली खिलाड़ी क्यों नहीं कर सकते है। वहीं इस यूजर ने चेन्नई की टीम में तमिल खिलाड़ी के न होने पर नाराजगी जताई। ऐसे कई ट्वीट्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड क्र रहे है। इन सब के बाद देखने वाली बात ये होगी की सीएसके मैनेजमेंट या फिर BCCI इसको लेकर क्या रुख अपनाती है। …

Related Articles

Back to top button