चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में बोले PM मोदी- किसानों को सशक्त बनाने की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को आजादी की लड़ाई के दौरान घटी चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को आजादी की लड़ाई के दौरान घटी चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।
देश को कभी नहीं भूलनी चाहिए चौरी-चौरा की घटना
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि देश को चौरी-चौरा की घटना कभी नहीं भूलनी चाहिए, अमर बलिदानियों ने देश के लिए अपनी जान दी है।
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जल्द शुरू हो सकती है…
अंग्रेजी हुकूमत को एक बड़ा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि चौरी चौरा में जो हुआ, वो सिर्फ एक थाने में आग लगाने की घटना नहीं थी, इससे अंग्रेजी हुकूमत को एक बड़ा संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस साल देश की आजादी के 75 साल के वर्ष की भी शुरुआत होगी। पीएम मोदी ने कहा कि चौरी-चौरा की घटना को इतिहास में सही जगह नहीं दी गई, लेकिन हमें उन शहीदों को सलाम करना चाहिए।
पीएम मोदी ने बताया चौरा चौरी घटना का महत्व
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी देने पर तुली थी, लेकिन मालवीय जी, बाबा राघवदास की कोशिशों से सैकड़ों लोगों की जान बचा ली गयी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को स्वतंत्रता सेनानियों पर किताब लिखने के लिए आमंत्रित किया है।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर हटाई जा रही कीलें, पुलिस ने कहा- अब फिर से…
बजट और किसानों के मसले पर पीएम मोदी बोले…
किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि देश की तरक्की में किसानों का अहम योगदान है। हमारी सरकार ने मंडियों को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले बजट को वोटबैंक का बहीखाता बनाया गया था, लेकिन हमारी सरकार ने किसी पर भी कोई नया टैक्स नहीं लगाया है।
दुनिया को वैक्सीन दे रहा है भारत
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि देश की सामूहिक शक्ति आत्मनिर्भर भारत का आधार है। कोरोना काल में भारत दुनिया को वैक्सीन दे रहा है और आगे बढ़कर मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जो बजट पेश किया गया, ये देश की रफ्तार को बढ़ाने वाला है। बजट से पहले दिग्गज बोल रहे थे कि टैक्स बढ़ाना ही होगा, लेकिन सरकार ने किसी पर भी बोझ नहीं डाला।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :