गोंडा : किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती….
गोंडा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस जनपद के कृषि ज्ञिान केन्द्र गोपाल ग्राम करनपुर विकासखण्ड परसपुुर में किसान सम्मान दिवस के रूप मे धूमधाम से मनाया गया।
गोंडा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस जनपद के कृषि ज्ञिान केन्द्र गोपाल ग्राम करनपुर विकासखण्ड परसपुुर में किसान सम्मान दिवस के रूप मे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। किसान सम्मान समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण रमापति शास्त्री ने बतौर मुख्य अतिथि किसानों को सम्मानित किया तथा नगद पुरस्कार दिया। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन करने के बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन किसानों के लिए समर्पित रहा और वे एक अनूठे किसान थे। पं0 दीन दयाल उपाध्याय और नानाजी देशमुख के अन्त्योदय के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर अन्नदाताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लिए सतत काम कर रही है। सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ किसानों के उन्नयन के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचलित की जा रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा जय जवान-जय किसान और जय विज्ञान के नारे को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आज देश का किसान उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर अच्छी उपज और आमदनी प्राप्त कर रहा है। उन्होंने जनसहभागिता का आहवान करते हुए कहा कि विकास के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जब देश का किसान समृद्ध होगा तभी देश समृद्ध होगा।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में तकनीक और परिश्रम के बल पर शानदार काम करने वाले किसानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें किसान दिवस के अवसर पर बधाई दी और आहवान किया कि वे लोग उन्नत तकनीक के बारे मे जानकारी कर पारम्परिक खेती से इतर तकनीकी खेती को अपनाएं, जिससे उन्हें अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषकों के लिए तमाम योजनाएं पारदर्शी तरीके संचालित की जा रही हैं, जिसका उन्हें लाभ लेना चाहिए।
दीन दयाल शोध संस्थान के सचिव राम कृृष्ण त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह और नानाजी देशमुख से जुड़े तमाम दृष्टान्तों का उदाहरण देते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों केे लिए आजीवन समर्पित रहे स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों को सम्मानित करने ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
उपनिदेशक कृषि डा0 मुकुल तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग योजना के तहत 75 किसानों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार 15 स्वयं सहायता समूहों के किसानों को 12-12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने समारोह में उपस्थित किसानों से अपील की कि सरकार की सभी योजनाएं आॅनलाइन हैं, पारदर्शी तरीके से लाभ लेने के लिए वे आवेदन करें। बिना किसी की सिफारिश के सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिलेगा। इस दौरान दीन दयाल शोध संस्थान के प्रज्येाति त्रिपाठी, राम मूर्ति सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युन्जय सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सदानन्द चैधरी, सहायक विकास अधिकारी कृषि परसपुर अनूप सिंह सहित कृषकबन्धु तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि द्वारा मुख्य अतिथि मा0 मंत्री, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी तथा सीडीओ को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इन्हें मिला सम्मान व पुरस्कार
कृषि विभाग के तहत खरीफ में धान का उत्कृष्ट उत्पापदन करने पर किसान हैदर अली, मेहनौन इटियाथोक को प्रथम, विजयराम- गूंगीदेई इटियाथोक को द्वितीय, मक्का का सर्वाधिक उत्पादन करने पर ओंकरानाथ, बरांव हलधरमऊ तथा राम विलास तिवारी को द्वितीय पुरस्कार मिला। इसी प्रकार रबी की उपज में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन करने पर सुनील कुमार नवाबगंज को प्रथम तथा परमेश्वरदत्त तिवारी, ढोढ़ेपुर तरबगंज को द्वितीय पुरस्कार मिला। मत्स्य विभाग के तहत मुुनीर अहमद, उबैदुुर्रहमान, पराग सिंह को प्रथम पुरस्कार तथा राम कुमार गौतम, राम कुमार व चेनई को द्वितीय पुरस्कार मिला। उद्यान विभाग के तहत छिरास कटरा बाजार निवासी किसान राम कुपाल शुक्ल को सूरन, राम सिंह, वजीरगंज, को फूल गोभी, रमेश देव पाण्डेय तरबगंज को तरबूज तथा माता बदल दूबे को मशरूम का अच्छा उत्पादन करने पर प्रथम पुरस्कार मिला। विनोद कुमार अवस्थी, मैजापुर को केला, अरविन्द कुमार पाण्डेय, रूपईडीह को आलू तथा धर्मपाल, मनकापुर को मिर्च की अच्छी पैदावार करने पर द्वितीय पुरस्कार मिला।
पशुपालन विभाग के तहत दुग्ध उत्पादन में हनुमन्त वर्मा, पण्डरीकृपाल, परमेश्वर वर्मा मनकापुर, उमाशंकर गोस्वामी करनैलगंज तथा देवी प्रसाद मिश्रा तरबगंज को प्रथम पुरस्कार मिला। इसी प्रकार श्याम बाबू यादव पण्डरीकृपाल को दुग्ध उत्पादन, इनामुद्दीन खान मनकापुर को मांस उत्पादन, राम बरन यादव, करनैलगंज को दुग्ध उत्पादन तथा सुरेन्द्र बहादुर सिंह नवाबगंज को मांस उत्पादन में द्वितीय पुरस्कार मिला। विशिष्ट श्रेणी के अन्तर्गत महिला कृषकों में श्रीमती रेखा देवी दुरगोड़वा परसपुर को शहद उत्पादन में प्रथम तथा शारदा देवी मुण्डेरवा कला को शिमला मिर्च उत्पादन पर द्वितीय पुरस्कार मिला।
गन्ना विकास विभाग के तहत गन्ना उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य एवं उत्पादन करने पर किसान सत्य प्रकाश तिवारी ढोढ़ेपुर तरबगंज को प्रदेश में प्रथम, पेड़ी उत्पादन में रितेश सिंह बरसड़ा बेलसर को प्रथम, मंजू प्रेरणा स्वयं सहायता समूह करनीपुर तरबगंज को द्वितीय, सुरेश तिवारी बसन्तपुर को मिनी ट्रैक्टर का प्रदर्शन एवं आधार पौधशाला के लिए प्रथम, करनीपुर तरबगंज के जय प्रकाश पाण्डेय को ड्रिप इरीगेशन के लिए प्रथम तथा गन्ना पौध बीज उत्पादन के लिए राकेश चैबे सरैया परसुपर को प्रथम पुरस्कार मिला। सभी विजेता किसानों को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व अगंवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
Report- Atul yadav
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :