फ्रेंच ओपन 2021 पर छाए कोरोना संकट के बादल, मेंस डबल्स के दो खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
फ्रेंच ओपन 2021 में भाग लेने वाले पुरुष डबल्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉ से बाहर कर दिया गया है। वहीं मैच के बीच में ही दर्शकों को बाहर कर दिया गया।
फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने एक बयान जारी कर बताया कि मेंस डबल्स के दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. टूर्नामेंट के हेल्थ और कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉ से हटा दिया गया और फिलहाल वो क्वांरटीन में हैं.
स्काय स्पोर्ट्स के मुताबिक, इनकी जगह स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और पाब्लो एंडुजर की जोड़ी को डबल्स के ड्रॉ में शामिल किया जाएगा.टूर्नामेंट के आखिरी राउंड के मुकाबले में दर्शकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद थी.
पिछले साल भी कोरोना के साए में सितंबर में फ्रेंच ओपन हुआ था. तब रोज एक हजार दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी गई थी. फ्रेंच ओपन में दर्शकों को एंट्री दी गई थी, लेकिन फ्रांस सरकार ने देर रात कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। जिसके बाद दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :