लखनऊ : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ इस संगीन मामले में आरोप पत्र दाखिल

सोमवार को अदालत में इस मामले की विवेचक व एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने आरोप पत्र दाखिल किया।

लखनऊ – बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती व उसके गवाह की आत्मदाह से हुई मौत के मामले में निरुद्ध अभियुक्त अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। सोमवार को अदालत में इस मामले की विवेचक व एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने आरोप पत्र दाखिल किया।

अमिताभ के खिलाफ साजिश रचने, गवाहों को धमकाने, सबूत नष्ट करने व आत्महत्या के लिए उकसाने आदि जैसे आईपीसी की अन्य धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को नियत की है। उन्होंने आरोप पत्र की नकल देने के लिए अमिताभ को उस रोज जेल से तलब करने का भी आदेश दिया है।27 अगस्त, 2021 को इस मामले की एफआइआर वरिष्ठ उपनिरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने थाना हजरतगंज में आईपीसी की धारा 120बी, 167, 195ए, 218, 306, 504 व 506 के तहत दर्ज कराई थी। उसी रोज इस मामले में अमिताभ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। बीते 14 अक्टूबर को सत्र अदालत से अमिताभ की जमानत अर्जी खारिज हो गई थी।

Related Articles

Back to top button