लखनऊ : मनरेगा के तहत कार्य सूची में किए जाएंगे बदलाव-राज्य सरकार
लखनऊ : राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों से कहा है कि मनरेगा के तहत कार्यसूची में भी बदलाव किया जाये ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बुनियादी ढांचा दिया जा सके। इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा । मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों से लौट रहे श्रमिकों-कामगारों को रोजगार दिलाने के लिए ठोस पहल की है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अलग से एक आयोग का गठन किया है।
आयोग को इस बात की जिम्मेदारी दी गयी है कि वह प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग करके उनके रोजगार की व्यवस्था करें। इस बात का भी प्रयास किया जा रहा है कि मजदूरों को उनकी दक्षता के अनुसार काम दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काम देने के लिए मनरेगा को एक बड़ा माध्यम बनाया गया है। केंद्र सरकार ने अभी जो 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया है उसमें 40,000 करोड़ रुपये मनरेगा के लिए आवंटित किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :