झांसी रेलवे स्टेशन के नाम में हुई बदलाव, यहां देखिए नया नाम
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। बुधवार को गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
झांसी (Jhansi) रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। बुधवार को गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य सरकार के प्रधान सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने अधिसूचना में बताया कि अब झांसी (Jhansi) रेलवे स्टेशन का नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा।
इसे भी पढ़ें –महाराजगंज। आज यूपी के जनपद महाराजगंज के फरेंदा जयपुरिया इंटर कॉलेज में आगमन
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही विभागीय रेल प्रशासन अब नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके तहत स्टेशन कोड में भी बदलाव किया जाएगा। झांसी (Jhansi) रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव तीन महीने पहले गृह मंत्रालय को भेजा गया था। झांसी (Jhansi) का नाम अगले कुछ दिनों में इतिहास बन जाएगा।
पहले भी बदले जा चुकें हैं इन शहरो के नाम
इससे पहले राज्य की योगी सरकार ने तीन प्रमुख स्टेशनों इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद का नाम अयोध्या रेलवे स्टेशन कर दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :