Chandra Grahan: साल 2021 का पहला चन्द्र ग्रहण दिखेगा आज, जानें किस टाइम में कहां आएगा नजर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा. यह पूर्णिमा आज 26 मई को है. चंद्रग्रहण अब कुछ घंटों के बाद लगने जा रहा है. यह ग्रहण साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण ही नहीं बल्कि पहला ग्रहण भी होगा. जो कुछ मायनों में यूनिक या अनोखा होगा.
विभाग के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर से ग्रहण को शाम पांच बजकर 38 मिनट से 45 मिनट तक के लिये देखा जा सकता है जो भारत में ग्रहण का सर्वाधिक समय होगा. यह पुरी और मालदा से भी शाम 6 बजकर 21 मिनट से देखा जा सकता है.
पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आने यानी सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा के एक सीध में आने की घटना चंद्र ग्रहण कहलाता. जब पूरा चंद्रमा पृथ्वी की छाया में होता है, तब पूर्ण चंद्र ग्रहण बनता है. चंद्रमा का केवल एक भाग पृथ्वी की छाया में आता है तो आंशिक चंद्र ग्रहण होता है.
लेकिन यहां नजारा सिर्फ दो मिनट के लिये दिखेगा. भारत में अगला चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को दिखेगा. वो एक आंशिक चंद्रग्रहण होगा. चंद्रोदय के ठीक बाद अरुणाचल प्रदेश और असम के सुदूर पूर्वोत्तर हिस्सों में बेहद कम समय के लिये आंशिक चरण नजर आएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :