चन्दौली: कम्प्यूटरीकृत खतौनी कक्ष की विभिन्न गड़बड़ी हुई उजागर
कम्प्यूटरीकृत खतौनी कक्ष में अमल दरामद और वरासत की फाइलों की जांच करते डीएम- सकलडीहा लम्बे समय से तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा फरियादी और अधिवक्ता उठा रहे है।
कम्प्यूटरीकृत खतौनी कक्ष में अमल दरामद और वरासत की फाइलों की जांच करते डीएम- सकलडीहा लम्बे समय से तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा फरियादी और अधिवक्ता उठा रहे है।
इसके बाद भी वर्तमान और पूर्व के अधिकारियों द्वारा शिकायतों की अनदेखी कर दिया जा रहा था। तहसील दिवस पर जब कई फरियादियों ने इस मुद्दा को जोर शोर से उठाया तो डीएम ने गंभीरता से संज्ञान में लिया।
तहसील दिवस की समाप्ति के बाद डीएम ने शनिवार को ढ़ाई घंटा तक कम्प्यूटरीकृत खतौनी कक्ष की विभिन्न फाईलों का गहनता से जांच पड़ताल किया। इस दौरान कई गड़बड़ी साम उजागर होने पर रजिस्टार सहित अधिकारियों की लिखित बयान दर्ज किया। डीएम के सख्त तेवर और कार्रवाई की डर से तहसील कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। इस बाबत जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा, रजिस्टार, प्रदुम्मन मिश्रा, राकेश सिंह, अजय सिंह, गुलाब मौजूद रहे ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :