चन्दौली: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी ने दिये कार्यवाही के निर्देश

शनिवार को सकलडीहा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के तत्पश्चात कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर पत्रावलीयो एवं वरासत रिकॉर्ड की विस्तार से जांच किया गया।

शनिवार को सकलडीहा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के तत्पश्चात कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर पत्रावलीयो एवं वरासत रिकॉर्ड की विस्तार से जांच किया गया।

वही जिलाधिकारी द्वारा जांच के दौरान प्राप्त वरासत को समय से दर्ज न करने एवं न्यायालय से हुए आदेश R6 पर ससमय अमल न करने खतौनी पोर्टल पर अंकित न करने पर 4 कानूनगों के खिलाफ कार्यवाही राकेश सिंह रजिस्ट्रार कानूनगो, प्रद्युम्न मिश्रा रजिस्ट्रार कानूनगो, अनूप श्रीवास्तव रजिस्ट्रार कानूनगो, तहसीलदार सकलडीहा तथा सुजीत कुमार श्रीवास्तव के साथ तहसीलदार न्यायालय सकलडीहा ज्वाला द्वारा पत्रावलीओं में आदेश होने के बावजूद आदेश को पोर्टल पर फीड न कराने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए।

वही जिलाधिकारी ने नोटिस के माध्यम से तहसीलदार सकलडीहा वंदना मिश्रा द्वारा तहसील के कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न करने व कार्यालय के अभिलेखों का प्रभावी नियंत्रण न करने के कारण अपना स्पष्टीकरण लौटती डाक से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र द्वारा सुचारू रूप से फीडिंग का कार्य न करने एवं समया अंतर्गत आदेशों का उल्लंघन करने के खिलाफ तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किए जाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button