चंदौली: पैसा चुकाने के डर से खुद की रच डाली अपहरण की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

चंदौली. खबर युपी के चन्दौली ज़िले से है जहां चंदौली पुलिस ने अपहरण के एक मामले का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने उसी शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका गायब होने की रिपोर्ट उस शख्स की पत्नी द्वारा लिखाया गया था। फिलहाल पुलिस अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करने की बात कह रही ही।

दरअसल कंदवा थाना क्षेत्र निवासिनी अनिता गुप्ता बीते 6 जुलाई को अपने पति गोरखनाथ गुप्ता की गायब होने की रिपोर्ट स्थानीय थाने में लिखवाई थी। और अनिता गुप्ता ने अपनी पति को गायब करवाने का शक धीना थाना क्षेत्र निवासी उपेंद्र सिंह व उसके पुत्र विवेक सिंह पर किया था, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। वहीं पुलिस को उवेन्द्र व विवेक पर कोई पर्याप्त सबूत नही मिला।

इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गायब हुए गोरखनाथ टाटा जेस्ट कार से सैयदराजा होते हुए अपनी पत्नी से मिलने जा रहा है। कारवाही करते हुए कंदवा पुलिस ने गोरखनाथ को उक्त कार से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की। पूछताछ में जो तथ्य सामने आया, वो चौकाने वाली थी।

पुलिस के मुताबिक गोरखनाथ ने बताया कि उसने उपेंद्र सिंह से धान खरीदा था जिसका कुल 3 लाख 82 हज़ार रुपया चुकाना बाकी था और उपेंद्र सिंह बार बार पैसों के लिए दबाब बना रहा था। जिस कारण वो घर से फरार हो गया ताकि इल्जाम उपेंद्र सिंह पर लगे। वहीं पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button