नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में चंदौली को पूरे देश में मिला दूसरा स्थान
नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में जनपद चंदौली को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है। बता दें कि जिलाधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में जनपद में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।
नीति आयोग (NITI Aayog) द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में जनपद चंदौली को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है। बता दें कि जिलाधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में जनपद में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। जनपद विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। इसी का परिणाम है कि नीति आयोग द्वारा विभिन्न मानकों पर फरवरी के लिए जारी डेल्टा रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन के चलते चंदौली को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर डीएम संजीव सिंह ने खुशी जताते हुए जनपद के अधिकारियों को बधाई दी है।
•मा॰ मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नीति आयोग द्वारा विभिन्न मानकों पर माह फरवरी के लिए जारी डेल्टा रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते आकांक्षात्मक जनपदों में चंदौली को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।@NITIAayog@CMOfficeUP @InfoDeptUP pic.twitter.com/k8gA8T61Os
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) March 31, 2021
डीएम संजीव सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि जनपद के समस्त संबंधित विभागों द्वारा नीति आयोग के विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य किया गया जिसका परिणाम रहा कि फरवरी के रैंकिंग में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
नीति आयोग (NITI Aayog) द्वारा फरवरी के लिए जारी डेल्टा रैंकिंग में जनपद को बेसिक इन्फ्राट्रक्चर में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम, स्वास्थ्य एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में तृतीय और वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास में चौथा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार अन्य विभिन्न मानकों पर उल्लेखनीय प्रदर्शन के चलते नीति आयोग की ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में जनपद ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि जनपद के नोडल अधिकारी/ मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन और समय-समय पर उनके जनपद भ्रमण के दौरान बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों का भी इस उपलब्धि में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हमें आगे भी इसी लगन और टीम भावना के साथ कार्य करते हुए और बेहतर प्रदर्शन जारी रखना होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :