चंदौली/बनारस: पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सपा पूर्व विधायक ने कहा- रात में एनकाउंटर कर सकती है पुलिस…

चंदौली / बनारस: पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पूर्व विधायक  समाजवादी पार्टी मनोज सिंह डब्लू ने कहा- रात में एनकाउंटर कर सकती है पुलिस!

किसानों के समर्थन में सरकार का विरोध करना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू को भारी पड़ गया।

चंदौली. किसानों के समर्थन में सरकार का विरोध करना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज कुमार सिंह डब्लू को भारी पड़ गया। हिरासत में लिए जाने के बाद मनोज को डर है कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। धीना रेलवे क्रासिंग से पुलिस गिरफ्त में आए मनोज को पुलिस ने घंटों सरकारी वाहन में घुमाया। सदर ब्लाक स्थित चंदौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मामला पटल पर आने के बाद अंततः एएसपी प्रेमचंद ने सपा के राष्ट्रीय सचिव को रेल अधिनियम के तहत जिला जेल भेजने की आधिकारिक पुष्टि की। समाचार दिए जाने तक मनोज सिंह डब्लू की गिरफ्तारी को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी थी। उधर, सपा नेता ने पुलिस द्वारा एकाउंटर किए जाने की भी आशंका जाहिर की।

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू माधोपुर स्थित अपने आवास पर पुलिस की कड़ी घेरेबंदी को तोड़कर गांव से बाहर निकल आए और धीना रेलवे क्रॉसिंग पर बैठकर सरकार के खिलाफ आंदोलित हो गए। यहां पहुंची धीना पुलिस मनोज के साथ सपा नेता अमित यादव लाला, जगमेंद्र यादव को गिरफ्तार कर थाने ले गयी। मनोज सिंह डब्लू को सरकारी वाहन से धीना थाने से जिला मुख्यालय और फिर औद्योगिक नगर पुलिस चैकी तक की यात्रा कराई गयी। इस दरम्यान सदर प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र पर मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर आनन-फानन में पुलिस मनोज को औद्योगिक नगर पुलिस चैकी ले जाने की बात कहकर वहां से रवाना हो गई। एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि उन्हें रेल अधिनियम के तहत निरूद्ध किया गया है।

‘पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी’-
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव के मेडिकल मुआयना के लिए पीपी सेंटर मुगलसराय से चिकित्सकों की टीम को सीधे औद्योगिक नगर पुलिस चैकी बुलाया गया। उधर, मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि किसानों के आंदोलन के लिए 100 बार जेल जाना होगा तो भी जाऊंगा। आरोप लगाया कि पुलिस का यह मूवमेंट  सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के इशारे पर हुआ है। उन्होंने शहीद के नाम पर पहले ही मुझे देख लेने की धमकी दी थी और मेरी गाड़ी भी ठुकवा दी थी। आशंका जताई कि पुलिस मेरा एकाउंटर भी कर सकती है।

Related Articles

Back to top button