कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया बड़ा आर्थिक पैकेज

The UP Khabar 

big economic package : कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया बड़ा आर्थिक पैकेज।  एक लाख सत्तर हज़ार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने.

देश में कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे बुरे असर को देखते हुए वित्तीय राहत पैकेज की मांग जोर पड़ रही थी. आज कोरोना वायरस के चलते बनी स्थितियों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया है.

big economic package

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि कोई भूखा न रहे सरकार की यही कोशिश है. मोदी सरकार का मेन केंद्र उन दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद करने पर है जिन पर लॉकडाउन का सीधा असर पड़ा है.

वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज लॉकडाउन को शुरु हुआ दूसरा दिन है और सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को अन्न दिया जाएगा.
  • हर व्यक्ति को 5 किलो खाद्यान्न अलग से मुफ्त दिया जाएगा.
  • अगले तीन महीनों तक 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो ज्यादा राशन (गेहूं या चावल) मिलेगा. साथ ही हर घर को उनकी पसंद की एक किलो दाल भी दी जाएगी.

 अन्न और धन दोनों तरीकों से सरकार गरीबों की मदद करेगी-वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

  • कोरोना से लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए वित्तमंत्री ने उनके लिए 50 लाख रुपये जीवन बीमा का एलान किया.
  • हर मनरेगा मजदूर के लिए दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये तय कर दी गई है.
  • किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने वाली किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.70 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये अप्रैल के पहले हफ्ते में डाले जाएंगे.
  • बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांगों को 1000 रुपये ज्यादा पेंशन मिलेंगी. इसे दो किस्तों में दिया जाएगा इसका फायदा 3 करोड़ लोगों को होगा.
  • उज्जवला योजना की लाभार्थी जो 8 करोड़ गरीब महिलाए हैं उनके लिए अगले तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे.
  • 20 करोड़ जनधन खाते जो महिलाओं के हैं उनके लिए 500-500 रुपये अगले तीन महीने तक दिया जायेगा.
  • आशाकर्मियों, पैरामैडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स का 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा.
  • दीनदयाल राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका योजना के तहत महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप को जमानत फ्री लोन जो 10 लाख रुपये होता था उसे दोगुना बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जा रहा है.
  • सरकार लगातार दो दिन से कोरोना वायरस के चलते देश को हो रहे नुकसान को देखते हुए आर्थिक मोर्चे पर एलान कर रही है.

वित्त मंत्री ने इसी क्रम में पहले मंगलवार को बड़े एलान किए.

  • कल कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश के लोगों के लिए एलान किए.
  •  वित्त मंत्री ने संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि वो संस्थान जहां 100 से कम कर्मचारी हैं या ऐसे संस्थान जहां 90 फीसदी कर्मचारियों की सैलरी 15000 रुपये से कम है उनके लिए ईपीएफ का 12 फीसदी जो कर्मचारी देता है और 12 फीसदी जो एंप्लॉयर देता है, यह दोनों ही अगले तीन महीने तक सरकार द्वारा दिए जाएंगे.
  • पीएफ स्कीम रेगुलेशन में बदलाव कर नॉन रिफंडेबल एडवांस 75 फीसदी जमा रकम या तीन महीने के वेतन को निकालने की सुविधा भी दी जाएगी.

दो दिन पहले यानी मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी से लेकर पैन-आधार लिंकिंग और ग्राहकों के लिए एटीएम से कैश निकालने से लेकर बैंकों में मिनिमम बैलेंस निकालने से जुड़े नियमों में राहत दी थी.

शेयर बाजार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के राहत पैकेज के एलान की उम्मीद से भारी उछाल आ गया था और दोपहर 1 बजे सेंसेक्स में 1500 पॉइंट से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा था.

Related Articles

Back to top button